Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पंजाब निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, मजीठा में अकाली दल की भारी जीत

Written by  Arvind Kumar -- February 17th 2021 10:34 AM -- Updated: February 17th 2021 12:03 PM
पंजाब निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, मजीठा में अकाली दल की भारी जीत

पंजाब निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, मजीठा में अकाली दल की भारी जीत

चंडीगढ़पंजाब निकाय चुनाव के लिए सुबह से ही मतगणना जारी है। इसके मद्देनजर मतगणना केंद्र पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है। कुछ समय में चुनाव के पूरे नतीजे घोषित किए जाएंगे। फिलहाल कुछ जगह के नतीजे जारी हो चुके हैं। मजीठा में अकाली दल ने भारी जीत दर्ज की है। मजीठा में 13 वार्डों में से 10 में अकाली दल, एक में निर्दलीय और 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है। इस जीत के बाद अकाली दल के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। अन्य नतीजे इस प्रकार से हैं।

  • लालरू में कांग्रेस पांच सीटी जीती, अकाली दल एक।
  • अबोहर में 50 वार्डों में से 49 पर कांग्रेस की जीत।
  • जलालाबाद में कांग्रेस 11, अकाली पांच और आप 1 सीट जीती।
  • खन्ना में कांग्रेस की तीन वार्डों में जीत, एक निर्दलीय भी जीता।
  • मोगा में कांग्रेस की 6 वार्डों में जीत, अकाली दल 15 वार्डों में विजयी।
अभी तक के नतीजों में कांग्रेस लीड कर रही है। किसान आंदोलन के बीच पंजाब में ये चुनावी नतीजे अहम स्थान रखते हैं। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। [caption id="attachment_475536" align="aligncenter" width="700"] पंजाब निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, मजीठा में अकाली दल की भारी जीत[/caption] बता दें कि बूथ कैप्चरिंग और झड़प के आरोपों के बीच राज्य में 14 फरवरी को चुनाव संपन्न हुआ था। मोहाली में अनियमितताओं की रिपोर्ट के कारण दो बूथों में रिपोलिंग के बाद नगर निगम के लिए मतगणना वीरवार को होगी। यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल पर बरसे अभय चौटाला, कहा- ऐसे व्यक्ति को सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं यह भी पढ़ें- एक ही अपार्टमेंट के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, पार्टी में संक्रमण फैलने की आशंका [caption id="attachment_475535" align="aligncenter" width="700"]Punjab local body election पंजाब निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, मजीठा में अकाली दल की भारी जीत[/caption] पंजाब में 8 नगर निगमों अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट, मोगा और 109 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए रविवार को चुनाव हुए थे। कुल 39,15,280 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में कुल 71.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। [caption id="attachment_475537" align="aligncenter" width="700"]Punjab local body election पंजाब निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, मजीठा में अकाली दल की भारी जीत[/caption] चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा अकाली दल, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच है। चुनाव में कुल 9222 उम्मीदवार मैदान में उतरे। इनमें सबसे अधिक 2832 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। अकाली दल के अलग होने के बाद बीजेपी अपने दम पर ये चुनान लड़ा है। हालांकि किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी के प्रत्याशियों को इन भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा है।

Top News view more...

Latest News view more...