Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सरकार बदलते ही GST को बदलेंगे राहुल गांधी, कांगड़ा जनसभा में किया ऐलान

Written by  Arvind Kumar -- March 07th 2019 04:37 PM -- Updated: March 07th 2019 04:58 PM
सरकार बदलते ही GST को बदलेंगे राहुल गांधी, कांगड़ा जनसभा में किया ऐलान

सरकार बदलते ही GST को बदलेंगे राहुल गांधी, कांगड़ा जनसभा में किया ऐलान

कांगड़ा। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जीएसटी (GST) को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांगड़ा के चंबी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में उनकी सरकार बनते ही जीएसटी में बदलाव किया जाएगा। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि जीएसटी से छोटे कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ है। [caption id="attachment_266257" align="aligncenter" width="700"]Rahul Gandhi कांगड़ा में राहुल गांधी की रैली में मौजूद भीड़[/caption] राहुल के मुताबिक जीएसटी से फायदा सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों और आयकर विभाग को हुआ है। छोटे और मध्यम दर्जे के कारोबारियों को इससे नुकसान ही हुआ है। [caption id="attachment_266239" align="aligncenter" width="700"]Rahul Gandhi कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ मंच पर मौजूद राहुल गांधी[/caption] इससे पहले राहुल गांधी ने मोगा के गांव किली चाहलां में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार बनने पर न्‍यूनतम आय की व्‍यवस्‍था (Minimum Guaranteed Income) लागू करने का वादा किया। राहुल गांधी ने कहा कि यदि बीजेपी बड़े-बड़े उद्योगपितों को करोड़ों दे सकती है तो कांग्रेस गरीबों और मजदूरों के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को गारंटी मिनिमम इनकम देने का काम करेगी। यह भी पढ़ें : सेना और सैनिकों के मामले में सभी दल मिलकर चलें, न करें राजनीति : सीएम


Top News view more...

Latest News view more...