Advertisment

देश के विभिन्न शहरों से जुड़ेगा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी, चलेंगी 8 ट्रेनें

author-image
Arvind Kumar
New Update
देश के विभिन्न शहरों से जुड़ेगा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी, चलेंगी 8 ट्रेनें
Advertisment
नई दिल्ली। स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से रेल संपर्क से जोड़ा जाएगा। इसके लिए
Advertisment
प्रधानमंत्री आगामी 17 जनवरी को 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेनें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से केवडिया स्थित स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को जोड़ेंगी।
Advertisment
publive-image Trains to Statue of Unity देश के 8 विभिन्न शहरों से जुड़ेगा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी, चलेंगी ट्रेनें प्रधानमंत्री इस अवसर पर गुजरात में रेलवे की कई अन्‍य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय रेल मंत्री और गुजरात के मुख्‍यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। यह भी पढ़ें- घर में दबे खजाने को निकालने के नाम पर तांत्रिकों ने की 24 लाख की ठगी यह भी पढ़ें- 
Advertisment
छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने वाले मनचले को पुलिस ने कुछ ऐसे सिखाया सबक Trains to Statue of Unity देश के 8 विभिन्न शहरों से जुड़ेगा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी, चलेंगी ट्रेनें बता दें कि प्रधानमंत्री दाभोई-चंदोद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, चंदोद-केवडिया नयी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड की और दाभोई-चंदोद तथा केवडिया में स्‍टेशनों की नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे। इन इमारतों के डिजाइन में स्‍थानीय विशिष्‍टताओं का समावेश किया गया है और आधुनिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं। publive-imageकेवडिया स्‍टेशन भारत का वह पहला रेलवे स्‍टेशन होगा, जिसे ग्रीन बिल्डिंग प्रमाण पत्र मिला है। इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी, नर्मदा नदी के तटों पर स्थित महत्‍वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्‍थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा, घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्‍वपूर्ण साबित होगा। इसके साथ-साथ इससे नये रोजगार और व्‍यावसायिक अवसरों के विकास में भी मदद मिलेगी।
Advertisment
इन 8 ट्रेनों का ब्‍यौरा इस प्रकार है :-
क्रं. सं. ट्रेन नम्‍बर कहां से कहां तक ट्रेन का नाम और आवृत्ति
1 09103/04 केवडिया वाराणसी महामना एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
2 02927/28 दादर केवडिया दादर-केवडिया एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन)
3 09247/48 अहमदाबाद केवडिया जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन))
4 09145/46 केवडिया हजरत निजामुद्दीन निजामुद्दीन-केवडियासंपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो बार)
5 09105/06 केवडिया रीवा केवडिया–‍रीवा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
6 09119/20 चेन्‍नई केवडिया चेन्‍नई-केवडियाएक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
7 09107/08 प्रताप नगर केवडिया एमईएमयू ट्रेन  (प्रतिदिन))
8 09109/10 केवडिया प्रतापनगर एमईएमयू ट्रेन (प्रतिदिन))
 

जन-शताब्‍दी एक्‍सप्रेस में आधुनिकतम विस्‍टा-डोम पर्यटक कोच होगा, जिससे बाहर के मनोहारी दृश्‍यों का आनंद लिया जा सकेगा।

-
pm-narendra-modi rail-connectivity-to-statue-of-unity statue-of-unity trains-to-statue-of-unity
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment