Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

तूफान फैनी की दस्तक से पहले तटीय इलाकों में बारिश शुरू

Written by  Arvind Kumar -- May 02nd 2019 02:21 PM -- Updated: May 02nd 2019 02:23 PM
तूफान फैनी की दस्तक से पहले तटीय इलाकों में बारिश शुरू

तूफान फैनी की दस्तक से पहले तटीय इलाकों में बारिश शुरू

नई दिल्ली। फैनी तूफान की दस्तक से पहले आंध्रप्रदेश और उड़ीसा के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। तूफान से आंध्र प्रदेश के चार और उड़ीसा के 11 तटीय जिलें प्रभावित हो सकते हैं। प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है। तूफान कल तक ओडिशा से टकरा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फैनी बहुत गंभीर तूफान में बदल गया है। [caption id="attachment_290333" align="aligncenter" width="700"]odisha news तूफान कल तक ओडिशा से टकरा सकता है।[/caption] उधर तूफान के चलते किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नेवी, एयरफोर्स और कोस्टगार्ड को अलर्ट पर रखा गया है। एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रबंधन की टीमों को खतरे वाले इलाकों में तैनात किया गया है। वहीं उड़ीसा में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। एहतियात के तौर पर पूर्वी तटीय रेलवे (ईस्ट कोस्ट रेलवे) ने राज्य से चलने वाली 103 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। राज्य में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए दो स्पेशल ट्रेनें पूरी से हावड़ा के बीच चलाई जाएंगी। यह भी पढ़ें : मिल गए Snowman के अस्तित्व के निशान? सेना ने पेश किया ‘सबूत’


Top News view more...

Latest News view more...