Advertisment

हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, कहीं तेज हवा के साथ बारिश तो कहीं गिरे ओले

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, कहीं तेज हवा के साथ बारिश तो कहीं गिरे ओले
Advertisment
चंडीगढ़। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से ही प्रदेश के अधिक्तर जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। वहीं कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी सूचना है। फतेहाबाद के भुना इलाके में हल्की बूंदाबांदी के साथ ओले गिरे हैं। फतेहाबाद के ही नाडोडी गांव में आसमानी बिजली गिर गई जिससे एक भैंस की मौत हो गई।
Advertisment
Weather Fatehabad फतेहाबाद के नाडोडी गांव में आसमानी बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई। publive-image साइबर सिटी गुरुग्राम में हुई ओलावृष्टि  साइबर सिटी गुरुग्राम में भी ओलावृष्टि हुई है। ओले गिरने से बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं और इसका मजा उठाते दिखाई दे रहे हैं। रेवाड़ी में भी सुबह से ही रुक-रुककर बरसात हो रही है और बारिश के साथ ओले पड़े रहे है। ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच गई है।   बहादुरगढ़ में भी सड़क और खेतों पर ओले की सफेद चादर बिछ गई है। यहां भी फसलों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
Advertisment
Weather Jhajjar बहादुरगढ़ में भी सड़क और खेतों पर ओले की सफेद चादर बिछ गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक 14-15 और 16 फरवरी को कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में आने वाले एक दो दिन मौसम खराब बना रहेगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज से बिगड़ेगा मौसम, टूट सकता है बर्फबारी का 1990 का रिकॉर्ड-
-haryana-news weather-news weather rainfall ptc-news haryana-weather hailstone haryana-news-in-hindi crop-loss temperature-deps
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment