Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी, नहीं पहुंचे पायलट के करीबी कुछ विधायक

Written by  Arvind Kumar -- July 13th 2020 02:44 PM
राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी, नहीं पहुंचे पायलट के करीबी कुछ विधायक

राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी, नहीं पहुंचे पायलट के करीबी कुछ विधायक

नई दिल्ली। राजस्थान में सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। इस सियासी संकट के बीच सीएम आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई लेकिन यह बैठक निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे बाद शुरू हुई। इस बैठक में पायलट के करीबी माने जाने वाले कुछ विधायक नहीं पहुंचे हैं। बैठक शुरू होने से एक घंटे पहले दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक लगभग 100 विधायक मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे थे। इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने पिछले 48 घंटे में सचिन पायलट से अनेकों बार वार्तालाव और चर्चा की है। व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा वाजिब हो सकती है लेकिन राजस्थान व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा से बड़ा है। Rajasthan Crisis LIVE Updates | Congress Legislative Party Meeting सुरजेवाला ने आगे कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो जाता है जो प्रजा​तांत्रित प्रणाली में स्वा​भाविक है। परन्तु वैचारिक मतभेद पैदा होने से चुनी हुई अपनी ही पार्टी की सरकार को कमजोर करना या भाजपा को खरीद-फरोख्त का मौका देना अनुचित है। Rajasthan Crisis LIVE Updates | Congress Legislative Party Meeting

वहीं सुरजेवाला ने कहा कि अगर कोई मतभेद है तो सचिन पायलट समेत सभी विधायकों के लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे सदैव खुले थे, हैं और रहेंगे। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...