Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

ताशकंद में SCO की बैठक, राजनाथ ने बताया 'आतंक' से लड़ने का तरीका

Written by  Arvind Kumar -- November 02nd 2019 03:01 PM
ताशकंद में SCO की बैठक, राजनाथ ने बताया 'आतंक' से लड़ने का तरीका

ताशकंद में SCO की बैठक, राजनाथ ने बताया 'आतंक' से लड़ने का तरीका

नई दिल्ली। उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में शंघाई सहयोग संघ (एससीओ) के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 18वीं बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,'आतंकवाद हमारे समाजों को बाधित कर रहा है और हमारे विकास के प्रयासों को कमजोर कर रहा है। इस संकट से लड़ने का एक ही तरीका है, अपवादों या दोहरे मानकों के बिना, सभी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कानूनों और तंत्र को आतंकवादियों और उनके समर्थकों से निपटने के लिए मजबूत करना और लागू करना।' [caption id="attachment_355527" align="aligncenter" width="700"]Rajnath Singh 3 ताशकंद में SCO की बैठक, राजनाथ ने बताया 'आतंक' से लड़ने का तरीका[/caption] वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत SCO के भीतर छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों के बीच सहयोग को सुविधाजनक बनाने की पहल का समर्थन करता है। एससीओ सदस्य खाद्य प्रोसैसिंग के लिए प्रौद्योगिकी और निवेश सहायता के लिए एक साथ काम कर सकते हैं और सहायक रसद श्रृंखला में डाल सकते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मेक इन इंडिया शुरू किया है। एससीओ देशों के लिए भारत में सहयोगी संयुक्त उद्यमों में प्रवेश करने के पर्याप्त अवसर हैं। भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने की दिशा में पहले से ही महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। [caption id="attachment_355526" align="aligncenter" width="700"]Rajnath Singh 2 ताशकंद में SCO की बैठक, राजनाथ ने बताया 'आतंक' से लड़ने का तरीका[/caption] राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि आर्थिक सहयोग समृद्धि और स्थिरता की कुंजी है। एकपक्षवाद और संरक्षणवाद ने किसी का भी भला नहीं किया है। भारत अपने केंद्र में विश्व व्यापार संगठन के साथ एक पारदर्शी, नियम-आधारित, खुला, समावेशी और गैर-भेदभावपूर्ण बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध है। यह भी पढ़ेंआसियान में भाग लेंगे मोदी, जानिए दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम ने क्या कहा? ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...