Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

नौसेना की ताकत बढ़ी, INS खंडेरी बेड़े में शामिल

Written by  Arvind Kumar -- September 28th 2019 12:00 PM -- Updated: September 28th 2019 12:02 PM
नौसेना की ताकत बढ़ी, INS खंडेरी बेड़े में शामिल

नौसेना की ताकत बढ़ी, INS खंडेरी बेड़े में शामिल

मुंबई। INS खंडेरी (INS Khanderi) शनिवार को नौसेना के बेड़े में शामिल हो गई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने खंडेरी को नौसेना के बेड़े में शामिल किया। आईएनएस खंडेरी के नौसेना में शामिल होने से भारत की नेवी की क्षमता में कई गुणा इजाफा होगा। [caption id="attachment_344476" align="aligncenter" width="700"]INS Khanderi 2 नौसेना की ताकत बढ़ी, INS खंडेरी बेड़े में शामिल[/caption] इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भारतीय नौसेना की क्षमताओं को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारी नौसेना किसी भी शांतिप्रिय राष्ट्र के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करेगी। [caption id="attachment_344478" align="aligncenter" width="700"]INS Khanderi 4 नौसेना की ताकत बढ़ी, INS खंडेरी बेड़े में शामिल[/caption] राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और व्यापार को बनाए रखने और बढ़ावा देने के लिए समुद्री रास्तों को सुरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अगर कोई भी शांति भंग करने की कोशिश करता है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। [caption id="attachment_344479" align="aligncenter" width="700"]INS Khanderi 5 नौसेना की ताकत बढ़ी, INS खंडेरी बेड़े में शामिल[/caption] आपको बता दें कि आईएनएस खंडेरी भारत की दूसरी स्कार्पियन-वर्ग की मारक पनडुब्बी है। आईएनएस खंडेरी में 40 से 45 दिनों तक सफर करने की क्षमता है। ये समुद्र में 350 मीटर की गहराई तक गोता लगाने सक्षम है। साथ ही ये पानी के अंदर बिल्कुल खामोश रहती है, इससे किसी तरह का आवाज नहीं आती। [caption id="attachment_344477" align="aligncenter" width="700"]INS Khanderi 3 नौसेना की ताकत बढ़ी, INS खंडेरी बेड़े में शामिल[/caption] यह भी पढ़ें : ग्वालियर में ट्रेनर मिग-21 क्रैश, ग्रुप कैप्टन समेत स्क्वाड्रन लीडर सुरक्षित ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...