Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

रामस्वरूप शर्मा ने भरा नामांकन, चार साल से आयकर रिटर्न नहीं भरने का आरोप

Written by  Arvind Kumar -- April 24th 2019 01:04 PM -- Updated: April 24th 2019 01:06 PM
रामस्वरूप शर्मा ने भरा नामांकन, चार साल से आयकर रिटर्न नहीं भरने का आरोप

रामस्वरूप शर्मा ने भरा नामांकन, चार साल से आयकर रिटर्न नहीं भरने का आरोप

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा ने बुधवार को जिला उपायुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ सीएण जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने वाले दिन ही कांग्रेस ने राम स्वरूप शर्मा पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रामस्वरूप शर्मा के आयकर रिटर्न में गड़बड़झाला है। [caption id="attachment_286774" align="aligncenter" width="700"]Ram Swaroop Sharma नामांकन वाले दिन ही कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी को कटघरे में खड़ा कर दिया है[/caption] [caption id="attachment_286775" align="alignleft" width="300"]kuldeep rathore कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर[/caption] कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पिछले चार साल के दौरान राम स्वरूप शर्मा ने आयकर रिटर्न नहीं भरा है। उन्होंने ये रिटर्न अब तीन दिनों के भीतर भरी है। जिसमें कोई बड़ा गड़बड़झाला है। क्योंकि रामस्वरूप टैक्स के दायरे में आते है लेकिन उन्होंने चार साल में टैक्स न देकर जनप्रतिनिधि होने की धज्जियां उड़ाई है। यह भी पढ़ेंबीजेपी सांसद उदित राज कांग्रेस में शामिल, पार्टी से चल रहे थे नाराज


Top News view more...

Latest News view more...