Advertisment

सुरजेवाला की मांग, 12 दिनों में 9 पेपर लीक मामलों में शिक्षा मंत्री हों बर्खास्त

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
सुरजेवाला की मांग, 12 दिनों में 9 पेपर लीक मामलों में शिक्षा मंत्री हों बर्खास्त
Advertisment
publive-image
Advertisment
चंडीगढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पिछले बारह दिनों में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बाहरवीं कक्षा के नौ पेपर लीक मामलों को प्रदेश सरकार की बड़ी विफलता और प्रदेश के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन व सचिव को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। एक प्रेस बयान में सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में खर्ची और पर्ची का खेल जोरों पर है जिसने हरियाणा के युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लगा दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुप्पी साध कर प्रदेश के भविष्य से हो रहे इस पूरे खिलवाड़ के मूक सहयोगी बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक माफिया धड़ल्ले से पेपर बेच रहा है, दूसरी तरफ नक़ल समारोह चल रहे हैं ऐसे में स्वाभाविक रूप से व्यापक जांच होनी चाहिए कि नक़ल माफिया का सरकार में सरंक्षक कौन है और किसके सरंक्षण में यह हो रहा है? Randeep Surjewala seeks Haryana Education Minister Resignation in Paper Leak Case सुरजेवाला की मांग, 12 दिनों में 9 पेपर लीक मामलों में शिक्षा मंत्री हों बर्खास्त सुरजेवाला ने कहा कि रविवार को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के असिस्टेंट लाइनमैन का पेपर कथित रूप से लीक होने के बाद कोरोना वायरस के नाम पर रद्द करने से अनेक प्रश्न पैदा हो गए हैं। उन्होंने पूछा की यदि कोरोना वायरस के खतरे के कारण उक्त पेपर रद्द करना था तो आज पेपर के दूसरे दिन क्यों रद्द किया गया जब प्रतिभागी परीक्षा केंद्रों पर पहुँच चुके थे और एक पेपर हो चूका था? उन्होंने पूछा की क्या हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अब सभी प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं को रद्द करने वाला है? सुरजेवाला ने कहा कि इस सरकार के पांच साल में दर्जनों पेपर लीक हो चुके हैं और यह सिलसिला तेजी से लगातार बढ़ रहा है। इस सरकार ने पेपर लीक के शर्मनाक रिकॉर्ड स्थापित कर दिए हैं और आज प्रदेश पेपर लीक और नक़ल माफियाओं का गढ़ बन चुका है। उन्होंने पूछा कि सीबीएसई की भी प्रदेश में परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन उनका एक भी पेपर लीक का समाचार नहीं आया तो हरियाणा बोर्ड में यह मामले हर रोज़ सुर्खी क्यों बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा बोर्ड देश के सर्वोच्च शिक्षा बोर्डों में गिना जाता था, परन्तु भाजपा-जजपा सरकार के निकम्मेपन से हमारे बोर्ड व विद्यार्थियों की छवि धूमिल हुई है, जिससे हरियाणा बोर्ड के अंतर्गत स्कूलों व विद्यार्थियों की संख्या सीबीएसई के मुकाबले तेजी से घटी है। Randeep Surjewala seeks Haryana Education Minister Resignation in Paper Leak Case सुरजेवाला की मांग, 12 दिनों में 9 पेपर लीक मामलों में शिक्षा मंत्री हों बर्खास्त सुरजेवाला ने कहा कि यह सरकार नौकरियों में पारदर्शिता और ईमानदारी का सिर्फ झूठा ढोंग पीटती है। इस सरकार में एचटेट, क्लर्क, एक्साइज इंस्पेक्टर, एचसीएस ज्यूडिशियल, कंडक्टर, पटवारी, नायब तहसीलदार, आईटीआई इन्सट्रकटर समेत सरकारी नौकरियों में भर्ती के कई पेपर लीक हुए हैं। यह सरकार हमारे छात्रों और युवाओं का भविष्य बर्बाद करने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ना चाहती।
Advertisment
यह भी पढ़ेंकोरोना के चलते हरियाणा में लगे कई प्रतिबंध, जानिए क्या है सरकार की एडवाइजरी? ---PTC NEWS--- -
randeep-singh-surjewala haryana-board-paper-leak
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment