Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

ट्यूबवेल कनेक्शन ना देने के विपक्ष के आरोपों पर रणजीत चौटाला का बयान (Video)

Written by  Arvind Kumar -- May 30th 2020 03:14 PM -- Updated: May 30th 2020 07:29 PM
ट्यूबवेल कनेक्शन ना देने के विपक्ष के आरोपों पर रणजीत चौटाला का बयान (Video)

ट्यूबवेल कनेक्शन ना देने के विपक्ष के आरोपों पर रणजीत चौटाला का बयान (Video)

चंडीगढ़। विपक्ष के ट्यूबवेल कनेक्शन ना देने के आरोपों पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कुल 9039 लोगों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था। इनमें से 7821 लोगों का सर्वे विभाग कर चुका हैं। 7821 में से 6194 ने 5 स्टार के लिए preference दी है। 1721 ने मोनो ब्लाक मोटर के लिए preference दी है।

4868 हमारे पास 5 स्टार मोटर हैं जिनको 15 जून से पहले हम कनेक्शन दे देंगे। 1728   5 star मोटर के साथ कनेक्शन हमने दे दी है।


https://www.facebook.com/227474444315711/posts/1061557347574079/

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 2000  के करीब लोगों का सर्वे बाकि हैं जिसकी रिपोर्ट भी जल्दी आ जाएगी। जो 2000  लोग बचें हैं उनको मोनो ब्लाक मोटर तो हम दे पाएंगे लेकिन अगर उनमें से कोई 5 स्टार मोटर मांगेगा तो उनको हम ब्याज समेत पैसे वापस दे देंगे वो खुद कोई भी 3 स्टार या इससे ऊपर की मोटर ले सकता है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष  जो  82000  का आंकड़ा दे रहा है वो केवल फार्म भरने वाले हैं। लेकिन विभाग की पूरी कार्यवाही के बाद केवल 9039 लोगों ने पूरी प्रक्रिया अपनाई जिसमें विभाग के नोटिस मिलने के बाद विभाग के पास पैसे जमा कराए।

Top News view more...

Latest News view more...