Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

रणजीत चौटाला बोले- सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस हुई पूरी तरह से खत्म

Written by  Arvind Kumar -- March 16th 2020 12:07 PM -- Updated: March 16th 2020 12:18 PM
रणजीत चौटाला बोले- सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस हुई पूरी तरह से खत्म

रणजीत चौटाला बोले- सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस हुई पूरी तरह से खत्म

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से जाने के बाद पार्टी पूरी तरह से खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया से ही उम्मीद थी कि वे भविष्य में कांग्रेस का नेतृत्व कर सकते हैं लेकिन उनके जाने से कांग्रेस टूट गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खींचतान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब कुछ बचा ही नहीं है। इसलिए मैं इस पर कुछ बोलता नहीं चाहता। चौधरी रणजीत सिंह चौटाला अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। [caption id="attachment_395644" align="aligncenter" width="700"]Ranjeet Singh Chautala Attacks on Congress party hn रणजीत चौटाला बोले- सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस हुई पूरी तरह से खत्म[/caption] राज्यसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा ने अगर तीन प्रत्याशी खड़े किए होते तो निश्चित रूप से तीनों की जीत होती। कांग्रेस के ही 14 विधायक अपनी पार्टी के कैंडिडेट दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हराने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 20 से ज्यादा विधायक हैं। कांग्रेस डरी हुई है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी को धमकाकर अपने बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए टिकट ले ली। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सैलजा और हुड्डा के बीच मनमुटाव चल रहा है। [caption id="attachment_395645" align="aligncenter" width="700"]Ranjeet Singh Chautala Attacks on Congress party hn रणजीत चौटाला बोले- सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस हुई पूरी तरह से खत्म[/caption] कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सजग दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर दो-दो स्पेशल वैन तैनात कर दी गई हैं ताकि कोरोना वायरस के संदिगध मरीजों को तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा उसका उपचार शुरू करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि करोना वायरस को लेकर बेवजह का पैनिक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा भीड़ में रहकर जनता की समस्याएं सुनते हैं। उन्हें इस तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे हमारी पौराणिक संस्कृति के हिसाब से हाथ मिलाने की बजाय हाथ जोड़कर नमस्कार करें। यह भी पढ़ेंकोरोना के चलते हरियाणा में लगे कई प्रतिबंध, जानिए क्या है सरकार की एडवाइजरी? ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...