Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

गैंगरेप की घटना पर संसद में बोलीं जया बच्चन- दोषियों को किया जाए जनता के हवाले

Written by  Arvind Kumar -- December 02nd 2019 02:32 PM -- Updated: December 02nd 2019 02:33 PM
गैंगरेप की घटना पर संसद में बोलीं जया बच्चन- दोषियों को किया जाए जनता के हवाले

गैंगरेप की घटना पर संसद में बोलीं जया बच्चन- दोषियों को किया जाए जनता के हवाले

नई दिल्ली। हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या करने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद काफी गुस्से में हैं। जया बच्चन ने दुष्कर्म के दोषियों को सार्वजनिक सजा देने की बात कही है। उन्होंने संसद में कहा कि मुझे लगता है कि यह समय है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लोगों को सार्वजनिक तौर पर सज़ा देने की जरूरत है।

जया बच्चन ने कहा कि यदि आप सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं, तो निर्णय करने का फैसला जनता पर छोड़ दें। जो लोग सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहे और जिन्होंने अपराध किया है, उन्हें सार्वजनिक रूप से उजागर किया जाना चाहिए, और फिर लोगों को निर्णय लेने दें। [caption id="attachment_365463" align="aligncenter" width="700"]Rape Case (1) गैंगरेप की घटना पर संसद में बोलीं जया बच्चन- दोषियों को किया जाए जनता के हवाले[/caption] उधर देश के अन्य हिस्सों में भी इस जघन्य घटना की निंदा हो रही है। लोग आरोपियों को फांसी की सजा तुरंत दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि महिला के साथ जो हैदराबाद में हुआ वह शर्मनाक है। ऐसे असामाजिक तत्व जो इस प्रकार की मानसिकता रखते हैं, इस प्रकार की सोच रखते हैं, उनको खत्म करने के लिए सरकार को कड़े कानून बनाने पड़ेंगे, ताकि अगली बार कोई भी व्यक्ति ऐसा करना तो बहुत दूर की बात, अपने मन में सोचने से पहले सौ बार सोचे। यह भी पढ़ें: प्यार का खौफनाक अंजाम, प्रेमी से मिलने नहीं दिया तो पत्नी ने दी पति की सुपारी ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...