Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

राहत की खबर: कोरोना के मामलों में 30 हजार की कमी

Written by  Arvind Kumar -- April 27th 2021 12:06 PM
राहत की खबर: कोरोना के मामलों में 30 हजार की कमी

राहत की खबर: कोरोना के मामलों में 30 हजार की कमी

नई दिल्ली। कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच आज कुछ राहत की खबर आई है। आज पिछले दिनों की अपेक्षा कोरोना वायरस के करीब 30000 मामले कम आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं।  आपको बता दें कि दो दिन पहले भारत में 3,52,991 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 2812 लोगों की मौत हुई थी। पिछले 24 घंटों में 2,771 नई मौते हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है। यह भी पढ़ें- संक्रमित कर्मियों के लिए कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करेगी हरियाणा पुलिस यह भी पढ़ें- अभय चौटाला ने दवाइयों की कालाबाजारी पर सरकार को घेरा Coronavirus : India reports highest-ever surge of 3.46 lakh Covid-19 cases, 2,624 deaths देश में अब तक 1,76,36,307 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं। लेकिन इसमें से 1,45,56,209 डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हुआ। कल से सभी व्यस्क कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


Top News view more...

Latest News view more...