Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

18 से ऊपर के लोग इस दिन से टीका लगाने के लिए CoWin पर कर सकते हैं पंजीकरण

Written by  Arvind Kumar -- April 22nd 2021 12:19 PM -- Updated: April 22nd 2021 04:37 PM
18 से ऊपर के लोग इस दिन से टीका लगाने के लिए CoWin पर कर सकते हैं पंजीकरण

18 से ऊपर के लोग इस दिन से टीका लगाने के लिए CoWin पर कर सकते हैं पंजीकरण

नई दिल्ली। देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण 1 मई से किया जाएगा। इसके लिए पात्र लोगों के लिए CoWin पर पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। वैक्सीन लगाने के इच्छुक व्यक्ति CoWin प्लेटफॉर्म पर (28 अप्रैल) से पंजीकरण कर सकते हैं। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमण्डल की अहम बैठक में निर्णय लिया है। बैठक के दौरान यह तय किया गया है कि प्रदेश के सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को राज्य सरकार की ओर से निशुल्क कोरोना टीका लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हुई। 2,104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,84,657 हो गई है। यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन एक्सपोर्ट को लेकर सरकार पर दोषारोपण कर फंसे विपक्षी यह भी पढ़ें- COVAXIN कोरोना के कई वैरिएंट पर प्रभावी [caption id="attachment_491535" align="aligncenter" width="1200"]Registration For Vaccination 18 से ऊपर के लोग इस दिन से टीका लगाने के लिए CoWin पर कर सकते हैं पंजीकरण[/caption] देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,91,428 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,34,54,880 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,11,334 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,23,30,644 हुआ।


Top News view more...

Latest News view more...