Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए आवेदन आमंत्रित

Written by  Arvind Kumar -- June 28th 2020 10:19 AM -- Updated: June 28th 2020 10:22 AM
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए आवेदन आमंत्रित

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए आवेदन आमंत्रित

चंडीगढ़। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 प्रदान करने के लिए आगामी 6 जुलाई 2020 तक पात्र शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए मंत्रालय द्वारा https://mhrd.gov.in तथा http://nationalawardstoteachers.mhrd.gov.in लिंक खोले गए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सैकेंडरी शिक्षा विभाग, हरियाणा के निदेशक की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डाईट/बाईट/गैटी के सभी प्राचार्यों तथा एस.सी.ई.आर.टी गुरूग्राम के निदेशक को निर्देश दिए हैं कि इस पुरस्कार के लिए केवल राजकीय विद्यालयों के नियमित शिक्षक एवं प्रधानाचार्य ही आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक जिला से अधिकतम तीन पात्र शिक्षकों के नाम अनुशंसित किए जा सकते हैं। Registration For National Teachers Awards | Apply For Teachers Awards प्रवक्ता के अनुसार विभाग के निदेशक की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि पात्र शिक्षकों के आवेदन पत्रों को 30 जून 2020 को सायं 5 बजे तक निदेशालय की तालमेल-1 शाखा में भिजवाना सुनिश्चित करें, इसके बाद कोई भी पत्राचार/दस्तावेज स्वीकार नहीं होंगे। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...