Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है योग्यता...ऐसे करें एप्लाई

Written by  Vinod Kumar -- June 24th 2022 11:14 AM
भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है योग्यता...ऐसे करें एप्लाई

भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है योग्यता...ऐसे करें एप्लाई

भारतीय वायुसेना(IAF) में अग्निवीरों लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 05 जुलाई तक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन भेज सकते हैं। 22 जून को इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन, चयन और भर्ती संबंधी पूरी डिटेल जान सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवार आज 10 बजे से ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही 250/- रुपये का आवेदन शुल्‍क भी भरना पड़ेगा। 12वीं में मैथ्‍स, फीजिक्‍स और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले या 3 साल के इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा धारक या 2 साल का वोकेशनल कोर्स करने वाले उम्‍मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। Indian Air Force C-17 aircraft with more than 120 Indian officials takes off from Kabul आयु सीमा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए। लंबे समय से सेना की भर्ती ना होने के कारण इस बार आयु सीमा को 2 साल बढ़ाने का निर्णय किया गया है। वेतन एवं भत्ते उम्‍मीदवारों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी। हर साल में वेतन और भत्ते अलग अलग होंगे। पहले साल अग्निवीरों को 30,000 का वेतन इसमे भत्‍ते भी शामिल होंगे। दूसरे साल 33,000 तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40 हजार वेतन मिलेगा। इसमे भत्ते भी शामिल रहेंगे। इसी के साथ वर्दी और ट्रेवल एलाउंस भी अग्निवीरों को दिया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने सेना में अग्निपथ स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत सेना में 17 से 21 साल के युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती किया जाएगा। 4 साल के बाद 75 प्रतिशत युवाओं को रिटायर किया जाएगा एवं 25 प्रतिशत को बहाल किया जाएगा। रिटायर होने वाले सैनिकों को 11 लाख से अधिक की सेवानिधि दी जाएगी। इन्हें पेंशन या ग्रेजुएटी का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी अग्नीवीरों को नहीं मिलेगी।


Top News view more...

Latest News view more...