Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा के किसानों को राहत, धान की खरीद आज से हुई शुरू

Written by  Arvind Kumar -- September 27th 2020 09:17 AM
हरियाणा के किसानों को राहत, धान की खरीद आज से हुई शुरू

हरियाणा के किसानों को राहत, धान की खरीद आज से हुई शुरू

चंडीगढ़। हरियाणा में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार राज्य में धान की पीआर-126 किस्म की खरीद आज से शुरू हो गई। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के. दास ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि धान की पीआर-126 किस्म फसल पक कर तैयार हो गई है और 4 जिलों नामत: कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला और कैथल में किसान फसल की कटाई कर उपज को मंडियों में ले आए हैं।

Relief to farmers of Haryana, procurement of paddy started from today (4)यह भी पढ़ें: बरोदा में घेराव की घटना को जेपी दलाल ने बताया विपक्षी दलों की चाल educareविभाग ने खरीद के किए पूरे इंतजाम उन्होंने बताया कि इन 4 जिलों की मंडियों में लगभग 4 लाख क्विंटल धान आ चुकी है और किसानों की असुविधा को समझते हुए प्रदेश सरकार ने खरीद आज से ही आरंभ करने का कार्यक्रम बना लिया है। सभी खरीद एजेंसियों जैसे हैफेड, हरियाणा स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉरर्पोशन और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं और आज से खरीद शुरू हो रही हैRelief to farmers of Haryana, procurement of paddy started from today (4)दास ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों को मंडियों में आने के लिए जारी किए जा रहे गेट पास को मार्केट कमेटी के स्टाफ के माध्यम से सत्यापित करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडी में फसल लाने वाले किसानों के बारे में यह देखा जाएगा कि उसने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया हुआ है या नहीं। Relief to farmers of Haryana, procurement of paddy started from today (4) अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि 29 सितंबर, 2020 से ई खरीद पोर्टल भी शुरू हो जाएगा और शेडयूलिंग भी हो जाएगी। उससे भी किसानों को काफी सुविधा मिलेगी। ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...