Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

बहादुरगढ़ में एक साथ 10 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

Written by  Arvind Kumar -- April 30th 2020 09:52 AM
बहादुरगढ़ में एक साथ 10 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

बहादुरगढ़ में एक साथ 10 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री ने झज्जर जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बहादुरगढ़ में एकदम से 10 को रोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से 9 संक्रमित लोग बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में काम करने वाले हैं। यह सब्जी विक्रेता दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जियां लाकर बहादुरगढ़ में बेचते थे। बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में रेंडम सेंपलिंग के बाद यह नतीजे सामने आए हैं। इतना ही नहीं लुहारहेडी गांव की एक नर्स जो दिल्ली में कार्यरत है। वह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इससे पहले झज्जर की सब्जी मंडी में काम करने वाले दो लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे। अब झज्जर जिले में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है। झज्जर में मिले कोरोना पॉजिटिव केस के तार भी राजधानी दिल्ली से जुड़े हुए हैं। झज्जर जिले में 4 दिन के अंतराल में 18 मामले सामने आने के बाद राजधानी दिल्ली की सभी सीमाओं को सील करने के साथ-साथ बहादुरगढ़ में 22 और बादली में 13 कच्चे-पक्के रास्तों को भी सील करने का काम प्रशासन की ओर से किया गया है। पहले महज 15 इंटर स्टेट नाके लगाए गए थे। लेकिन अब राजधानी दिल्ली को जाने वाली हर छोटी बड़ी सड़क और गली को बंद कर दिया गया है। Report of 10 people in Bahadurgarh corona positiveबहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर से होकर करीब आधे हरियाणा में लोगों का आवागमन होता है। जिसको देखते हुए यहां सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। झज्जर जिले को पार कर दूसरे शहरों में जाने वाले एसेंशियल सर्विसेज से जुड़ी गाड़ियों को ही आगे भेजा जा रहा है। इसके अलावा झज्जर जिले में किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इतना ही नहीं झज्जर जिले में दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से सब्जियां और फल लाने पर भी रोक लगा दी गई है। 2 दिन पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने इस बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही थी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...