Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

कोविड-19 पर ऑनलाईन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

Written by  Arvind Kumar -- July 20th 2020 04:26 PM
कोविड-19 पर ऑनलाईन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

कोविड-19 पर ऑनलाईन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

भिवानी। कोविड-19 से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बचाव हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑनलाईन प्रतियोगिता का परिणाम, आज 20 जुलाई 2020 को घोषित किया गया है, जो कि बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है। इस प्रकार हरियाणा शिक्षा बोर्ड राष्ट्र का ऐसा अग्रणी बोर्ड बन गया है जिसने ऑनलाईन प्रतियोगिता करवा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में करवाया गया था। प्रथम चरण की प्रश्रोतरी परीक्षा का आयोजन 16 जून 2020 को करवाया गया था जिसमें तीनों ग्रुपों में कक्षा छठी से आठवीं, नौवीं से दसवीं व ग्यारहवीं से बारहवीं तक 28,265 परीक्षार्थियों द्वारा भाग लिया गया था। प्रथम चरण की हुई परीक्षा में तीनों ग्रुपों में अकों की वरिष्ठता के आधार पर 936 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। Results of online competition announced on Covid-19 उन्होंने आगे बताया कि प्रथम चरण के चयनित प्रतिभागियों की द्वितीय चरण की निंबधात्मक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जून 2020 को करवाया गया था जिसमें 748 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया। जिसमें कक्षा छठी से आठवीं तक 230, कक्षा नौंवी से दसवीं तक 253 एवं ग्यारहवीं से बारहवीं तक 265 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। बोर्ड सचिव ने बताया कि कक्षा छठी में प्रथम स्थान पर पानीपत की स्वस्तिक ठक्कर पुत्री मुकेश ठक्कर द्वितीय पर झज्जर का विदित कुमार पुत्र नविन्द्र कुमार एवं तृतीय स्थान पर रोहतक के साकेत मलिक पुत्र मनोज, कक्षा सातवीं में रोहतक के प्रथम स्थान पर प्ररीक्षित सिवाच पुत्र प्रदीप कुमार, द्वितीय स्थान पर फरीदाबाद के दिशा गुप्ता पुत्री कमल गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर रेवाड़ी की नव्या शर्मा पुत्री सुरेश शर्मा, कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान पर हिसार की डेलिषा काजल पुत्री अभिषेक काजल द्वितीय स्थान पर कैथल का सागर सोनी पुत्र पुनित सोनी एवं तृतीय स्थान पर पानीपत की अमूल्या गौड़ पुत्री देवेन्द्र दत्त, कक्षा नौवीं में प्रथम स्थान पर झज्जर के गुपिल चाहर पुत्र प्रदीप कुमार द्वितीय स्थान पर भिवानी के पीयूष गोयल पुत्र योगेश गोयल एवं तृतीय स्थान पर पानीपत के जतिन कुमार पुत्र भूपेन्द्र सिंह, कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर सोनीपत के अंकुर खत्री पुत्र नरजीत सिंह खत्री द्वितीय स्थान पर गुरुग्राम की अनन्या पुत्री अरूण कुमार अरोड़ा एवं तृतीय स्थान पर पलवल के नीखिल पुत्र अनूप सिंह, कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम स्थान पर भिवानी के ऋतिक पुत्र राजीव द्वितीय स्थान पर पानीपत के अगस्त्य गौड़ पुत्र देवन्द्र दत्त एवं तृतीय स्थान पर रेवाड़ी की अंजली पुत्री विजयपाल, व कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान पर चरखी दादरी की साक्षी कुमारी पुत्री सत्यावन, द्वितीय स्थान यमुनानगर की मंदीप कुमार पुत्र सुमेर चन्द्र एवं तृतीय स्थान पर भिवानी के सुमित पुत्र अंतर सिंह रहे। Results of online competition announced on Covid-19 उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप 7 लैपटॉप एवं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 14 टैबलेट देकर सम्मानित किया जायेगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को ढेर सारी बधाईयां दी तथा कहा कि बच्चों ने इस प्रतियोगिता से जुडक़र करोड़ों बच्चों को सद्प्रेरणा दी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...