Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

पार्षद के खिलाफ नगर परिषद के कर्मचारी धरने पर बैठे, FIR दर्ज करने की मांग

Written by  Vinod Kumar -- June 06th 2022 04:29 PM
पार्षद के खिलाफ नगर परिषद के कर्मचारी धरने पर बैठे, FIR दर्ज करने की मांग

पार्षद के खिलाफ नगर परिषद के कर्मचारी धरने पर बैठे, FIR दर्ज करने की मांग

रेवाड़ी/महेंद्र भारती:  नगर परिषद के सचिव के ऑफिस में घुसकर गाली-गलौज और अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ बदसलूकी करने वाले पार्षद दलीप माटा के खिलाफ सोमवार को नगर परिषद के तमाम अधिकारी और कर्मचारी धरने पर बैठ गए। 2 दिन पहले कर्मचारियों ने FIR दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन पार्षद के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ, जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों में काफी रोष है। आरोप है कि पार्षद दलीप माटा ने शुक्रवार को नगर परिषद ऑफिस में घुसकर सचिव प्रवीण कुमार के साथ किसी बात को लेकर गाली-गलौज किया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए गोकल गेट के पास पहुंची नगर परिषद की टीम के साथ पार्षद की नोंकझोंक हो गई थी। आरोप है कि पार्षद अपने चहेते की रेहड़ी उठाने का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद मामला गाली-गलौज और बदसलूकी तक पहुंच गया। बता दें कि रेवाड़ी में अतिक्रमण से लोग परेशान हैं। रेहड़ी फड़ी वालों ने सड़कों पर कब्जा जाम रखा है। इससे लोगों को परेशानी होती है। आरोप है कि स्थानीय नेताओं के संरक्षण में अतिक्रमण किया जा रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...