
सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने युवक- युवती को कुचल डाला। हादसे में युवती की मौत हो गई जबकि युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक 100 मीटर तक युवती को घसीटता हुआ ले गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मोके से फरार हो गया।
हादसा बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास का है। यहां पर दोनों युवक-युवती सड़क पार कर रहे थे। युवती यूपी के सीतापुर की रहने वाली थी और बहालगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करती थी।
बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: बाप-बेटी पर कातिलाना हमला, बेटी की मौत, पिता की हालत गंभीर
---PTC NEWS---