Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

एटीएम में कैश डालने आई वैन से करोड़ों की नगदी लूटकर फरार हुए लुटेरे, गार्ड को मारी गोली

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 08th 2022 05:30 PM
एटीएम में कैश डालने आई वैन से करोड़ों की नगदी लूटकर फरार हुए लुटेरे, गार्ड को मारी गोली

एटीएम में कैश डालने आई वैन से करोड़ों की नगदी लूटकर फरार हुए लुटेरे, गार्ड को मारी गोली

रोहतक में शहर के सेक्टर-1 में बाइक सवार दो युवकों ने दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर ATM में कैश डालने पहुंची कैश वैन से करीब 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लूट को अंजाम दे डाला। कैश वैन के साथ आए सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने उसे गोली मार दी। कैश के बक्से छीनने के बाद लूटेरे लूटी गई रकम को बोरों में भरकर बाइक पर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने से पुलिस हकमे में हड़कंप मच गया। एसपी उदयवीर सिंह मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात का जायजा लिया। पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों के बारे में सुराग पता लगाया जा रहा है। एक कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे कैश को बोरों में भरकर बाइक पर फरार होते दिख रहे हैं। Robbery, cash van, ATM, Rohtak मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न बैंकों के ATM में कैश डालने वाली कंपनी में तैनात दो कर्मचारी शुक्रवार दोपहर को रोहतक के सेक्टर-1 स्थित एटीएम में कैश डालने पहुंचे थे। वे वैन उतरे ही थे कि बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। कैश को लूटने लगे तो गार्ड ने विरोध किया, तो लुटेरों ने उसको दो गाली मार दी। वह नीचे गिर गया तो लुटेरे वेन में मोजूद कैश को बोरे में डाल कर फरार हो गए। Robbery, cash van, ATM, Rohtak लूटी गई राशि 2 करोड़ 62 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल कैश कितना था, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं, गोली लगने से घायल हुए सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। Robbery, cash van, ATM, Rohtak


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK