Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

खत्म हुआ पर्यटकों का इंतजार, अब करें रोहतांग का दीदार (Pics)

Written by  Arvind Kumar -- June 01st 2019 04:43 PM -- Updated: June 01st 2019 04:44 PM
खत्म हुआ पर्यटकों का इंतजार, अब करें रोहतांग का दीदार (Pics)

खत्म हुआ पर्यटकों का इंतजार, अब करें रोहतांग का दीदार (Pics)

मनाली। लंबे इंतजार के बाद रोहतांग पास को आज (1 जून) से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। यहां पर्यटकों को 5 से 20 फीट तक बर्फ मिलेगी, सैलानी इस चिलचिलाती गर्मी में रोहतांग पहुंचकर बर्फ में मस्ती कर सकते हैं। [caption id="attachment_302441" align="aligncenter" width="700"]Rohtang Pass 2 खत्म हुआ पर्यटकों का इंतजार, अब करें रोहतांग दर्रे का दीदार[/caption] एनजीटी के नियमों के अनुसार यहां से हर रोज 1300 वाहनों की पासिंग की अनुमति है। इसलिए अगर आप इस स्थान पर जाना चाहते हैं तो पहले ही ऑनलाइन परमिट बना लें, ताकी आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना आए। [caption id="attachment_302442" align="aligncenter" width="700"]Rohtang Pass 3 खत्म हुआ पर्यटकों का इंतजार, अब करें रोहतांग दर्रे का दीदार[/caption] आपको बता दें कि दर्रा दिसंबर 2018 में भारी बर्फबारी के बाद बंद हो गया था।हालांकि बीआरओ ने इसे 19 मई को बहाल कर दिया था लेकिन पर्यटकों के लिए यह बंद रखा गया था। अब यह दर्रा पर्यटकों के लिए खुल चुका है। [caption id="attachment_302443" align="aligncenter" width="700"]Rohtang Pass 4 खत्म हुआ पर्यटकों का इंतजार, अब करें रोहतांग दर्रे का दीदार (Pics)[/caption] यह भी पढ़ें : ये है हिमाचल का पहला ट्यूलिप गार्डन, तस्वीरों में देखिए सुंदरता (PHOTOS)


Top News view more...

Latest News view more...