Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

तेज बारिश के कारण गिरी छत, मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत, चार घायल

Written by  Arvind Kumar -- September 21st 2021 11:07 AM
तेज बारिश के कारण गिरी छत, मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत, चार घायल

तेज बारिश के कारण गिरी छत, मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत, चार घायल

पंचकूला। (उमंग श्योराण) पंचकूला के सेक्टर 17 में राजीव कॉलोनी में सोमवार देर शाम तेज बारिश के चलते घर की छत गिर गई। इस हादसे में 6 साल की छोटी बच्ची की छत के मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं सेक्टर 14 थाना प्रभारी राजीव मिगलानी और सेक्टर 16 चौकी इंचार्ज सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित राजीव कॉलोनी में तेज बारिश के चलते यह बड़ा हादसा हुआ। कच्ची मिट्टी से बनी छत नीचे बैठे 4 बच्चों और एक व्यक्ति के ऊपर जा गिरी। यह भी पढ़ें - राष्ट्रीय महिला आयोग ने "MeToo आरोपों" पर मांगा पंजाब के सीएम का इस्तीफा यह भी पढ़ें - अब छोटी कारों में बढ़ेगी एयरबैग्स की संख्या, नितिन गडकरी ने वाहन निर्माताओं से की ये अपील पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में 3 बच्चे और एक व्यक्ति घायल हो गया। जिन्हें पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


Top News view more...

Latest News view more...