49 साल के हुए 'गॉड ऑफ क्रिकेट', जानिए उनके नाम से जुड़े खास रिकॉर्ड
दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज यानि के 24 अप्रैल को 49 साल (Sachin Tendulkar Birthday) के हो गए। 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा पा चुके सचिन का आज ही के दिन 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्म हुआ था। क्रिकेट पिच पर 24 साल तक राज करने वाले सचिन के नाम आज भी कई रिकॉर्ड कायम है। 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सचिन ने देश में क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाने में काफी मदद की। उन्हें खेलता देखकर एक पीढ़ी ने उनसे प्रेरणा हासिल की। सचिन के पास कभी ना हारने वाला जज्बा था। सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल की उम्र में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उस समय दुनिया में वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे पाकिस्तानी गेंदबाजों का बोलबाला हुआ करता था। उस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में वकार की एक गेंद सचिन के चेहरे पर जा लगी। खून से लथपथ होने के बाद सचिन को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। लोगों को लगने लगा कि अब यह बल्लेबाजी नहीं कर पाएगा। लेकिन तभी एक आवाज आई कि 'मैं खेलेगा'। सचिन के इस जज्बे को देखकर उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे नवजोत सिद्धू भी काफी हैरानी में पड़ गए। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम दुनिया के महानतम क्रिकेटर्स में लिया जाता है। 24 साल पहले 22 अप्रैल 1998 को शारजाह में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाया था। क्रिकेट इतिहास में उनकी यह पारी 'डेजर्ट स्टॉर्म' के नाम से मशहूर है। इस मुकाबले में पारी का आगाज करने उतरे सचिन ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी। उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शानदार 143 रन बनाए थे। ठीक 2 दिन बाद 131 गेंदों में 134 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सचिन ने फिर से पछाड़ दिया। इन दो पारियों ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को वह मशहूर शब्द कहने पर मजबूर कर दिया कि 'हम सचिन से हार गए'। ऑस्ट्रेलिया की पारी जब खत्म हुई, तो ब्रेक के दौरान तूफान आया था। कुछ देर बाद तूफान तो चल गया, लेकिन बाद में सचिन ने जो तूफानी पारी खेली, वह आज भी क्रिकेटप्रेमियों के ज़हन में है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके आगे डेमियन फ्लेमिंग, माइकल कास्प्रोविच और शेन वॉर्न जैसे गेंदबाज बौने नजर आए। इसी पारी को डेजर्ट स्टॉर्म कहा गया। सचिन ने 2000 में शतकों का अपना अर्धशतक पूरा किया था और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट बने थे। इसके आठ साल बाद ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे और इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा था। अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर आकर सचिन मेंस क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। सचिन का क्रिकेट करियर सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे और एकमात्र टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 15921, 18426 और 10 रन बनाए हैं। सचिन के नाम सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज है। उनके नाम सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी कायम है। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी सचिन ने नाम कई विकेट दर्ज हैं। टेस्ट में उनके नाम 46, वनडे में 154 और टी20 इंटरनेशनल मैच में भी एक विकेट शामिल हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।