Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

तेज गति से बढ़ रहे कोरोना के मामले, सचिन तेंदुलकर भी COVID19 से संक्रमित

Written by  Arvind Kumar -- March 27th 2021 10:45 AM
तेज गति से बढ़ रहे कोरोना के मामले, सचिन तेंदुलकर भी COVID19 से संक्रमित

तेज गति से बढ़ रहे कोरोना के मामले, सचिन तेंदुलकर भी COVID19 से संक्रमित

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने ट्विट कर लिखा, "मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं।" सचिन तेंदुलकर के परिवार के सदस्य फिलहाल कोरोना से सुरक्षित है। उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जो कि नेगेटिव आया है। [caption id="attachment_484389" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India Cases तेज गति से बढ़ रहे कोरोना के मामले, सचिन तेंदुलकर भी COVID19 से संक्रमित[/caption] गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 62,258 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,19,08,910 हो गई है। वहीं 291 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,61,240 हो गई है। यह भी पढ़ें- हाई-स्पीड रेल से डेढ़ घंटे में तय हो हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली का सफर: दुष्यंत चौटाला यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान  [caption id="attachment_484388" align="aligncenter" width="1600"]Coronavirus India Cases तेज गति से बढ़ रहे कोरोना के मामले, सचिन तेंदुलकर भी COVID19 से संक्रमित[/caption] इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,52,647 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,95,023 है। देश में अभी तक कुल 5,81,09,773 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। [caption id="attachment_484387" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India Cases तेज गति से बढ़ रहे कोरोना के मामले, सचिन तेंदुलकर भी COVID19 से संक्रमित[/caption] इस बीच टेस्टिंग का दौर भी लगातार जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,97,69,553 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,64,915 सैंपल कल टेस्ट किए गए


Top News view more...

Latest News view more...