Advertisment

पाक में सिखों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्री से मिला अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
पाक में सिखों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्री से मिला अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल
Advertisment
नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में सोमवार को भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पाकिस्तान में सिखों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
Advertisment
SAD delegation led by Sukhbir Singh Badal met EAM over Sikhs security in Pakistan पाक में सिखों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्री से मिला अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात के बाद अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "पाकिस्तान में हमारे सबसे पवित्र मंदिर ननकाना साहब पर हमला किया गया, पाकिस्तान में एक सिख युवक की भी हत्या कर दी गई। हमें लगता है कि पाकिस्तान के पीएम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और सिख समुदाय को कोई आश्वासन नहीं दिया है। हमने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि इस मुद्दे को यूनाइटेड नेशन सहित सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाना चाहिए।" यह भी पढ़ें: ननकाना साहिब पर हमला पूरे सिख समुदाय पर चोट, दिया जाएगा करार जवाब: संदीप... ---PTC NEWS----
shiromani-akali-dal sukhbir-singh-badal ptc-news external-affairs-minister-of-india sad-delegation subrahmanyam-jaishankar sikhs-security-in-pakistan sikhs-in-pak murder-of-sikh-youth-in-peshawar attack-at-nankana-sahib
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment