Advertisment

संयुक्त किसान मोर्चा और खाप पंचायतों का खुला ऐलान, सीएम के प्रोग्राम का करेंगे पुरजोर विरोध

author-image
Arvind Kumar
New Update
संयुक्त किसान मोर्चा और खाप पंचायतों का खुला ऐलान, सीएम के प्रोग्राम का करेंगे पुरजोर विरोध
Advertisment
सोनीपत। (जयदीप राठी) तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है। इस बीच सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर किसान नेता और खाप पंचायतों की एक अहम बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि सोनीपत में 14 अप्रैल को होने वाले सीएम के प्रोग्राम का पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आला नेता मौजूद रहे।
Advertisment
publive-imageकिसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी खाप पंचायतों और किसान नेताओं ने फैसला लिया है कि सीएम के 14 अप्रैल के कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया जाएगा और इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह इस विरोध में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि जब हम कार्यक्रम ही नहीं होने देंगे तो शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता, उनके हेलीपैड की ईंट से किसान अपना नाम मकान बनाएंगे। publive-image संयुक्त किसान मोर्चा और खाप पंचायतों का खुला ऐलान, सीएम के प्रोग्राम का करेंगे पुरजोर विरोध यह भी पढ़ें- भारत में अक्टूबर तक 5 और कोरोना वैक्सीन होंगी उपलब्ध यह भी पढ़ें- 
Advertisment
हिमाचल आने पर दिखानी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट Khap Panchayats Meeting Sonipat संयुक्त किसान मोर्चा और खाप पंचायतों का खुला ऐलान, सीएम के प्रोग्राम का करेंगे पुरजोर विरोध वहीं राकेश टिकैत ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बातचीत वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि नरेंद्र तोमर किसान मोर्चा के सदस्य नहीं है वह फैसला नहीं करेंगे कि आंदोलन खत्म होगा या नहीं, वह इस किसान आंदोलन को शाहीनबाग समझने की भूल ना करें। publive-image publive-image संयुक्त किसान मोर्चा और खाप पंचायतों का खुला ऐलान, सीएम के प्रोग्राम का करेंगे पुरजोर विरोध वहीं किसान नेता योगेंद्र यादव और दर्शन पाल ने कहा कि सीएम का यह कार्यक्रम रखकर सरकार आपसी भाईचारा बिगाड़ना चाहती है और हम सीएम मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम नहीं होने देंगे। -
haryana-farmers-protest-news samyukt-kisan-morcha-latest-news khap-panchayats-meeting-sonipat farmer-leader-rakest-tikait-news haryana-cm-program-in-sonipat
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment