Advertisment

2022 सीज़न से आगे नहीं खेलेंगी सानिया मिर्ज़ा, कहा 'शरीर छोड़ रहा है साथ'

author-image
Vinod Kumar
New Update
Advertisment
भारत और दुनिया भर में प्रसिद्ध महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर दि है. ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचीं सानिया मिर्ज़ा नें कहा कि ये उनका आखिरी खेल सीज़न होगा, इसका मतलब यह की साल 2022 में सानिया मिर्ज़ा आखिरी बार टेनिस कोर्ट में नज़र आऐंगी। ऑस्ट्रेलियन ओपन में बुद्धवार को सानिया मिर्ज़ा को हार का सामना करना पड़ा, सानिया मिर्जा पहले सेट में ही कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई हालांकि, दूसरे सेट में उन्होंने किसी न किसी तरह बेहतर खेला, लेकिन अंत में वह काफी साबित नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया है. कि ये उनका आखिरी सीज़न होगा, वह हफ्ते दर हफ्ते आगे की तैयारी कर रही हैं. लेकिन ये पक्का नहीं है की वह पूरा सीज़न खेल पायेंगी या नहीं। सानिया नें यह भी कहा कि "मुझे लगता है मैं बेहतर खेल सकती हूं, लेकिन अब शरीर उस तरह से साथ नहीं दे पाता है. ये सबसे बड़ा सेटबैक है." ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक स्लावानिया की तमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी से एक घंटे 37 मिनट में 4-6, 6-7(5) से हार गई। 2003 से अंतरराष्ट्रीय टेनिस मुकाबले खेल रही सानिया मिर्ज़ा पूरे दो दशकों बाद कोर्ट को अलविदा कहेंगी।-
sania-mirza australian-open tennis
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment