Advertisment

मरडी सेवानिवृत्त, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे संजय कुंडू बने हिमाचल पुलिस प्रमुख

author-image
Arvind Kumar
New Update
मरडी सेवानिवृत्त, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे संजय कुंडू बने हिमाचल पुलिस प्रमुख
Advertisment
शिमला। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे संजय कुंडू हिमाचल के नए डीजीपी बन गए हैं। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे संजय कुंडू का डीजीपी बनना तय माना जा रहा था। आज पुलिस मुख्यालय में संजय कुंडू ने डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया है। अब संजय कुंडू के डीजीपी बनते ही आईएएस कैडर के स्थानीय आयुक्त दिल्ली, प्रमुख सचिव विजिलेंस, प्रमुख सचिव आबकारी एवं कराधान के अलावा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जैसे ताकतवर पद खाली हो गए हैं। Sanjay Kundu becomes Himachal Police Chiefएक तरफ़ एसआर मरडी ने संजय कुंडू को बधाई दी और कहा कि कुंडू डीजीपी के रूप में बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे। वहीं संजय कुंडू ने कहा कि कारोना संकट के बीच पुलिस ने बेहतर काम किया है उम्मीद है कि आगे भी पुलिस बेहतर काम करेगी। हिमाचल में 20 हज़ार पुलिस कर्मी है। अपराध से निपटने के लिए सभी सहयोग करेंगे। क़ानून व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे। सरकार का मार्गदर्शन मिलेगा आगे बढ़ेंगे। डीजीपी सीताराम मरडी 31 मई रविवार को रिटायर हो रहे थे। रविवार को छुट्टी के चलते आज संजय कुंडू ने हिमाचल पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया है। संघ लोक सेवा आयोग ने प्रदेश को तीन नामों का पैनल भेज दिया था। इनमें 1984 बैच के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी सोमेश गोयल के अलावा 1989 बैच के संजय कुंडू और एसआर ओझा का नाम था। ---PTC NEWS----
sr-mardi sankau-kundu-ips
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment