Advertisment

किसान मोर्चा लड़ेगा युवाओं की लड़ाई, सरकार को अग्निपथ स्कीम लेनी होगी वापस: योगेंद्र यादव

author-image
Vinod Kumar
New Update
किसान मोर्चा लड़ेगा युवाओं की लड़ाई, सरकार को अग्निपथ स्कीम लेनी होगी वापस: योगेंद्र यादव
Advertisment
सेना के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम लेकर आई है। युवा केंद्र सरकार की इस स्कीम का विरोध कर रहे हैं। युवाओं के समर्थन में अब किसान संगठन, खाप पंचायतें और कुछ पूर्व सैनिक भी उतर आए हैं। रेवाड़ी में जय किसान आंदोलन के संस्थापक योगेंद्र यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना का सबसे बड़ा नुकसान हरियाणा, पंजाब और हिमाचल जैसे प्रदेशों को होगा। हरियाणा में बीती तीन भर्तियों की बात करें तो करीब 11900 जवान भर्ती हुए हैं, लेकिन इस योजना के तहत यह कोटा घटकर महज 960 रह जाएगा। publive-image योगेंद्र यादव ने कहा कि इसका सबसे बड़ा नुकसान हरियाणा के साथ खासकर दक्षिण हरियाणा को होगा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ की खामियां गिनाने के लिए जल्दी रेवाड़ी में पूर्व सैनिक सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें पूर्व सैनिक बताएंगे आखिर अग्निपथ योजना किस तरह से देश की सेना और युवाओं के साथ भी धोखा है। agnipath4 उन्होंने यहां तक कहा कि एक ओर लगातार चाइना व पाकिस्तान से चुनौती मिल रही है, वहीं केंद्र सरकार सेना को आधा करने पर उतारू है। दिल्ली में जहां वरिष्ठ एडवोकेट प्रशांत भूषण युवाओं की लड़ाई लडेंग़े, वहीं रेवाड़ी में युवाओं की लड़ाई लडऩे के लिए बेरोजगार युवा मोर्चा बनाया गया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा युवाओं के लिए छत्तरी का काम करेगा, क्योंकि पहली बार देश में सेना के जनरल द्वारा युवाओं को डराया जा रहा है। ऐसे में भी युवा डरा हुआ है। publive-image योगेंद्र यादव ने कहा कि युवाओं की लड़ाई संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि कानून की तरह अग्निपथ योजना को भी रद्द कराया जाएगा। राहुल गांधी से चल रही ईडी की पूछताछ पर भाजपा सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा की ईडी का प्रयोग आज गुवाहाटी में बैठे महाराष्ट्र के विधायकों को डराने के लिए किया जा रहा है।-
sanyukt-kisan-morcha skm agnipath-scheme yogendra-yadav
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment