
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर के आदिबद्री में सोमवार से तीन दिन के लिए सरस्वती महोत्सव का आगाज हुआ। पहले दिन यह सामरोह सरस्वती उदगम स्थल पर चलाया गया जिसके बाद बाकी के दो दिन यह महोत्सव पेहवा स्थित सरस्वती नदी के किनारे चलाया जाएगा। ऐसे में सरकार सरस्वती को लेकर काफी उत्साहित है और दावा है कि दो वर्ष तक सरस्वती नदी में पानी का बहाव शुरू कर दिया जाएगा।

महोत्सव के शुभारंभ के लिए अंबाला से सांसद एवं जल मंत्री रतन लाल कटारिया पहुंचे थे। उनके साथ-साथ शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर भी मौजूद थे जिन्होंने सरस्वती का बखान करते हुए कहा कि जल्द ही सरस्वती को धरातल पर लाया जाएगा और इसके लिए हरसंभव प्रयास सरकार कर रही है। वहीं कंवरपाल ने भी कहा कि विपक्ष भगवा को लेकर काफी बयान बाजी करता था लेकिन यह भगवा ही है जिसने कई ऐसे काम कर दिखाए हैं जो नहीं होने वाले थे। अगर किसी को भगवा से एतराज है तो वह रहे। हम तो भगवा हैं और भगवा ही रहेंगे और भगवा ही करते रहेंगे।

बता दें कि आदिबद्री क्षेत्र सरस्वती का उदगम स्थल है और यहीं से सरस्वती के पावन जल की धाराएं फूटती हैं। पुराणों में भी सरस्वती का वर्णन है कि यह नदी बद्री नाथ स्थित माना गांव में तो दिखाई देती है लेकिन उसके बाद यह नदी लुप्त हो जाती है। कहा जाता है कि सरस्वती नदी को ऋषि ने श्राप दिया था जिसके बाद सरस्वती सतयुग से ही लुप्त हो गई थी।
यह भी पढ़ें: तत्तापानी में बना एक ही बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
—PTC NEWS—