Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

सरस्वती महोत्सव का आगाज, मनोहर के मंत्री बोले- जल्द सरस्वती को धरातल पर लाएंगे

Written by  Arvind Kumar -- January 28th 2020 10:50 AM -- Updated: January 28th 2020 10:56 AM
सरस्वती महोत्सव का आगाज, मनोहर के मंत्री बोले- जल्द सरस्वती को धरातल पर लाएंगे

सरस्वती महोत्सव का आगाज, मनोहर के मंत्री बोले- जल्द सरस्वती को धरातल पर लाएंगे

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर के आदिबद्री में सोमवार से तीन दिन के लिए सरस्वती महोत्सव का आगाज हुआ। पहले दिन यह सामरोह सरस्वती उदगम स्थल पर चलाया गया जिसके बाद बाकी के दो दिन यह महोत्सव पेहवा स्थित सरस्वती नदी के किनारे चलाया जाएगा। ऐसे में सरकार सरस्वती को लेकर काफी उत्साहित है और दावा है कि दो वर्ष तक सरस्वती नदी में पानी का बहाव शुरू कर दिया जाएगा। [caption id="attachment_384061" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Saraswati Festival begins in Yamunanagar सरस्वती महोत्सव का आगाज, मनोहर के मंत्री बोले- जल्द सरस्वती को धरातल पर लाएंगे[/caption] महोत्सव के शुभारंभ के लिए अंबाला से सांसद एवं जल मंत्री रतन लाल कटारिया पहुंचे थे। उनके साथ-साथ शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर भी मौजूद थे जिन्होंने सरस्वती का बखान करते हुए कहा कि जल्द ही सरस्वती को धरातल पर लाया जाएगा और इसके लिए हरसंभव प्रयास सरकार कर रही है। वहीं कंवरपाल ने भी कहा कि विपक्ष भगवा को लेकर काफी बयान बाजी करता था लेकिन यह भगवा ही है जिसने कई ऐसे काम कर दिखाए हैं जो नहीं होने वाले थे। अगर किसी को भगवा से एतराज है तो वह रहे। हम तो भगवा हैं और भगवा ही रहेंगे और भगवा ही करते रहेंगे। [caption id="attachment_384063" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Saraswati Festival begins in Yamunanagar सरस्वती महोत्सव का आगाज, मनोहर के मंत्री बोले- जल्द सरस्वती को धरातल पर लाएंगे[/caption] बता दें कि आदिबद्री क्षेत्र सरस्वती का उदगम स्थल है और यहीं से सरस्वती के पावन जल की धाराएं फूटती हैं। पुराणों में भी सरस्वती का वर्णन है कि यह नदी बद्री नाथ स्थित माना गांव में तो दिखाई देती है लेकिन उसके बाद यह नदी लुप्त हो जाती है। कहा जाता है कि सरस्वती नदी को ऋषि ने श्राप दिया था जिसके बाद सरस्वती सतयुग से ही लुप्त हो गई थी। यह भी पढ़ेंतत्तापानी में बना एक ही बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...