Advertisment

पराली जलाने के मामले में सरपंच व ग्राम सचिव सस्पेंड, दो नंबरदारों पर भी गिरी गाज

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
पराली जलाने के मामले में सरपंच व ग्राम सचिव सस्पेंड, दो नंबरदारों पर भी गिरी गाज
Advertisment
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद में पराली जलाने के मामले में जिला प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया गया है। फतेहाबाद के डीसी ने धान की पराली जलाने के मामले में रजाबाद की सरपंच ज्योति चंदेल और भुना के ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है। वहीं जिला उपायुक्त की ओर से गांव दिगोह के दो नंबरदारों को निलंबित किया गया है और दो को नोटिस जारी किया गया है। सरपंच और ग्राम सचिव पर आरोप है कि इन लोगों ने गांव में जल रही पराली को रोकने में प्रशासन का कोई सहयोग नहीं किया।
Advertisment
DC पराली जलाने के मामले में सरपंच व ग्राम सचिव सस्पेंड, दो नंबरदारों पर भी गिरी गाज इसी के चलते फतेहाबाद के डीसी धीरेंद्र खडगटा ने इन्हें निलंबित कर दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद के डीसी ने बताया कि गांव रजाबाद की सरपंच ज्योति चंदेल और भुना के ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों के द्वारा पराली जलाने से रोकने के मामले में प्रशासन का कोई सहयोग नहीं किया गया। वहीं जिला उपायुक्त ने खुद अपने दौरे के दौरान गांव दिगोह के दो नंबरदारों को भी निलंबित किया गया और दो के खिलाफ नोटिस जारी किए गए है। उपायुक्त ने कहा कि पराली प्रदूषण के मामले में प्रशासन द्वारा कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी और जो कोताही बरतेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें : कॉलेज में घुस आया आउटसाइडर तो पुलिस ने कर दी पिटाई ---PTC NEWS----
stubble-burning sarpanch haryana-latest-news dc fatehabad ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi village-secretary suspend
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment