Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

MC गुरुग्राम में स्वामित्व योजना के नाम पर घाटोले का आरोप, दुकानदारों से रजिस्ट्री के नाम पर लिए 15-15 लाख

Written by  Vinod Kumar -- June 24th 2022 02:05 PM
MC गुरुग्राम में स्वामित्व योजना के नाम पर घाटोले का आरोप, दुकानदारों से रजिस्ट्री के नाम पर लिए 15-15 लाख

MC गुरुग्राम में स्वामित्व योजना के नाम पर घाटोले का आरोप, दुकानदारों से रजिस्ट्री के नाम पर लिए 15-15 लाख

गुरुग्राम/नीरज वशिष्ठ: नगर निगम अधिकारियों पर स्वामित्व योजना के नाम पर करोड़ो रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। मामले में स्थानीय शहरी निकाय विभाग के मुख्य सचिव ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर जवाब तलब किया है। दरअसल 2020 में हरियाणा सरकार ने स्वामित्व योजना लागू की थी, इसका मकसद ऐसे दुकानदार जो 20 वर्ष या इससे अधिक से समय से नगर निगम की दुकानों पर काबिज थे को उनका मालिकाना हक देना था। आरोप है कि इसी योजना के नाम पर निगम अधिकारियों ने लाखों की रिश्वत वसूल करोड़ों के घोटाले को अंजाम दे डाला। दरअसल नगर निगम क्षेत्र में 700 दुकानों में तह बाज़ारी के तहत किराया वसूला जा रहा था, जबकि 180 दुकानों की रजिस्ट्री करवा उन्हें मालिकाना हक दिया जा चुका है। आरोप है कि निगम अधिकारियों ने मिलीभगत कर दुकानदारों से 15-15 लाख की रिश्वत वसूल कर दुकानों की रजिस्ट्री करवाई। वही, इस मामले में नगर निगम कमिश्नर मुकेश आहूजा की मानें तो उन्हें इस संबंध में चिट्ठी मिली है, जांच चल रही है। जांच में यह भी सामने आया है की एक कंप्यूटर ऑपरेटर और एक अन्य कांट्रेक्चुअल बेस पर कार्यरत जेई का नाम इसमे शामिल है। मामले की तफ़्तीश की जा रही है। नगर निगम में यह कोई पहला घोटाला नही है, इससे पहले भी स्ट्रीट वेंडिंग घोटाला, सीएनडी वेस्ट घोटाला, विज्ञापन घोटाला, सड़क घोटाले जैसे मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके भ्रष्टाचार, रिश्वत और घोटाले के आरोप थमने का नाम नही ले रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...