Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

भारत में भी पैर पसार रहा कोरोना वायरस, वुहान से लौटे छात्र को संक्रमण की आशंका

Written by  Arvind Kumar -- February 02nd 2020 01:44 PM -- Updated: February 02nd 2020 01:46 PM
भारत में भी पैर पसार रहा कोरोना वायरस, वुहान से लौटे छात्र को संक्रमण की आशंका

भारत में भी पैर पसार रहा कोरोना वायरस, वुहान से लौटे छात्र को संक्रमण की आशंका

नई दिल्ली। चीन में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस भारत में भी अपने पैर पसार रहा है। चीन से लौट रहे कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। केरल के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही भारत में इस वायरस का दूसरा मामला भी सामने आ गया है। यह संदिग्ध मामला वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले केरल के छात्र का है। [caption id="attachment_385767" align="aligncenter" width="696"]Second case of Corona virus registered in India भारत में भी पैर पसार रहा कोरोना वायरस, वुहान से लौटे छात्र को संक्रमण की आशंका[/caption] पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने केरल सरकार को जानकारी दी है कि दूसरे संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि होने की संभावना है। ऐसे में सरकार और सतर्क हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह छात्र 24 जनवरी को चीन से लौटा था और उसे अभी अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अलग रखा गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की ट्राइसिटी में दस्तक, मोहाली में मिला संदिग्ध मरीज

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...