Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

सेना ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्रों-शिक्षकों के लिए आयोजित की सीमा दर्शन यात्रा

Written by  Arvind Kumar -- December 28th 2019 03:51 PM
सेना ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्रों-शिक्षकों के लिए आयोजित की सीमा दर्शन यात्रा

सेना ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्रों-शिक्षकों के लिए आयोजित की सीमा दर्शन यात्रा

जालंधर। केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्रों और शिक्षकों के लिए 23 से 27 दिसंबर 2019 तक अमृतसर में सीमा दर्शन यात्रा आयोजित की गई। दौरों के आयोजन के दौरान, छात्रों और शिक्षकों को वाघा-अटारी बार्डर, गोबिंदगढ़ किला, विभाजन संग्रहालय, स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाना मंदिर, राम तीरथ, अमृतसरी में जलियांवाला बाग, करतारपुर कॉरिडोर और जंग-ए-आजादी स्मारक पर जाने का मौका मिला। [caption id="attachment_373853" align="aligncenter" width="700"]Seema Darshan Tour 3 सेना ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्रों-शिक्षकों के लिए आयोजित की सीमा दर्शन यात्रा[/caption]

खासा मिलिट्री स्टेशन में उपकरण प्रदर्शन और टैंक की सवारी भी छात्रों के लिए आयोजित की गई। इस दौरे ने प्रेरणा और आत्मनिर्भरता के लिए मंच प्रदान करने के साथ-साथ राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को भी जानने का मौका प्रदान किया। यह भी पढ़ेंआठ साल की बच्ची का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...