Advertisment

पेंशनधारकों को सरकार का बड़ा तोहफा, जानिए क्या होगा फायदा?

author-image
Arvind Kumar
New Update
पेंशनधारकों को सरकार का बड़ा तोहफा, जानिए क्या होगा फायदा?
Advertisment
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपने कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट में
Advertisment
पेंशनधारकों को बड़ी राहत दी है। 75 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों का टैक्स कम किया गया है। उन्हें आयकर रिटर्न दाखिल करने में छूट दी जाएगी। हालांकि यह छूट केवल उन्हें ही मिलेगी जिनकी कमाई केवल पेंशन और उसपर लगने वाले ब्याज से है। No Tax on Pension पेंशनधारकों को सरकार का बड़ा तोहफा, जानि्ए क्या होगा फायदा?
Advertisment
publive-imageवित्त मंत्री ने बताया कि बीमा अधिनियम 1938 में संशोधन करके बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49% से बढ़ाकर 74% किया जाएगा। ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ किया जा रहा है। माइक्रो इरिगेशन फंड को 5,000 करोड़ से बढ़ाकर दोगुना करने का प्रस्ताव है। No Tax on Pension पेंशनधारकों को सरकार का बड़ा तोहफा, जानि्ए क्या होगा फायदा? publive-imageछोटे करदाताओं के लिए एक विवाद समाधान समिति गठित करने का प्रस्ताव है जो पार्दर्शिता सुनिश्चित करेगी। 50 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वाले और 10 लाख रुपये तक की विवादित आय वाले लोग वहां जा सकते हैं।
Advertisment
No Tax on Pension पेंशनधारकों को सरकार का बड़ा तोहफा, जानि्ए क्या होगा फायदा? यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत को किया सम्मानित -
income-tax finance-minister-nirmala-sitharaman budget-2021-live-updates union-budget-2021-announcement modi-govt-digital-budget minister-of-state-for-finance-anurag-thakur senior-citizens-exempted-from-tax no-tax-on-pension
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment