Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

सदन में गूंजा डॉक्टरों की कमी का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री विज ने दिया ये जवाब

Written by  Arvind Kumar -- March 09th 2021 03:09 PM
सदन में गूंजा डॉक्टरों की कमी का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री विज ने दिया ये जवाब

सदन में गूंजा डॉक्टरों की कमी का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री विज ने दिया ये जवाब

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में बोलते हुए कहा कि प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए स्पेलिस्ट डॉक्टर्स का अलग कैडर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शीघ्र ही 400 से 500 चिकित्सकों की भर्ती करेगी, जिससे राज्य के सभी अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी को पूरा किया जा सकेगा। [caption id="attachment_480439" align="aligncenter" width="700"]Health Minister Anil Vij सदन में गूंजा डॉक्टरों की कमी का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री विज ने दिया ये जवाब[/caption] उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सकों के लगभग 4800 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से वर्तमान में 1141 पद रिक्त हैं। इनमें से करीब 200 डॉक्टर्स चंडीगढ़ में कार्यरत हैं। इसके लिए उन्होंने विभाग को चंडीगढ़ में कार्यरत चिकित्सकों के पदों को अलग से स्वीकृत करवाने के आदेश दिए हैं ताकि चंडीगढ़ में 40:60 के अनुपात में भेजे जाने वाले डॉक्टर्स की कमी को दूर किया जा सके। [caption id="attachment_480437" align="aligncenter" width="700"]Health Minister Anil Vij सदन में गूंजा डॉक्टरों की कमी का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री विज ने दिया ये जवाब[/caption] स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में आमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं, जिसके चलते राज्य में वर्ष 2014 की तुलना में मातृत्व मृत्यु दर (एमएमआर) 127 से घटकर अब 91, एनएमआर 26 से घटकर 22, आईएमआर 41 से घटकर 30 हो गया है। इसके अलावा, प्रदेश में लिंगानुपात में भी सुधार हुआ है जोकि 868 से बढक़र 918 तक पहुंच गया है। [caption id="attachment_480440" align="aligncenter" width="700"]Health Minister Anil Vij सदन में गूंजा डॉक्टरों की कमी का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री विज ने दिया ये जवाब[/caption] यह भी पढ़ें- किसानों को मौत के लिए उकसाने को कांग्रेस नेता जिम्मेदार: कंवरपाल यह भी पढ़ें- सदन में जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने रखी मांग, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन करे सरकार


Top News view more...

Latest News view more...