Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

अदार पूनावाला ने किया कोरोना वैक्सीन की कीमत में कमी का ऐलान

Written by  Arvind Kumar -- April 28th 2021 06:01 PM -- Updated: April 28th 2021 06:10 PM
अदार पूनावाला ने किया कोरोना वैक्सीन की कीमत में कमी का ऐलान

अदार पूनावाला ने किया कोरोना वैक्सीन की कीमत में कमी का ऐलान

नई दिल्ली। सीरम इन्स्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कोरोना वैक्सीन की कीमत में कमी का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन का दाम 400 रुपए से घटाकर 300 रुपए कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यह कटौती तुरंत प्रभाव से लागू होगी। इससे राज्यों को करोड़ों रुपए की बचत होगी।

बता दें कि इससे पहले एसआईआई ने वैश्विक वैक्सीन की कीमतों को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन की कीमत 400 रुपए निर्धारित की थी। लेकिन पिछले दिनों केंद्र सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों से कीमत में कटौती के लिए कहा था। कांग्रेस ने भी वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों पर सवाल उठाया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा था कि केंद्र सरकार को कोविशील्ड 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से मिलेगी। लेकिन राज्य सरकारों को 400 रुपये देने होंगे। ये संघीय ढांचे के लिए सही नहीं है। [caption id="attachment_493231" align="aligncenter" width="700"] COWIN और Aarogya Setu ਐਪ ਡਾਊਨ , ਵੈਕਸੀਨ ਦੇ ਲਈ ਨਹੀਂ ਹੋ ਰਹੀ ਰਜਿਸਟ੍ਰੇਸ਼ਨ[/caption] यह भी पढ़ेंअगले दो दिन में अमेरिका से आएंगे 600 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार बनाएगी ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष, यह होगा काम

Top News view more...

Latest News view more...