Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

सीवरेज की सफाई के लिए उतरे सफाई कर्मचारी की मौत

Written by  Arvind Kumar -- September 27th 2020 09:32 AM
सीवरेज की सफाई के लिए उतरे सफाई कर्मचारी की मौत

सीवरेज की सफाई के लिए उतरे सफाई कर्मचारी की मौत

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) बहादुरगढ़ में सीवरेज की सफाई के लिए उतरे एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि सफाई कर्मचारी जब सीवरेज की सफाई के लिए मेन हॉल में उतरा तो जहरीली गैस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। Sewage cleaner Died in Bahadurgarh of Haryana | Haryana News हादसा बहादुरगढ़ की ओमेक्स सिटी में सीवरेज की सफाई के दौरान हुआ। हादसे के दौरान सफाई कर्मचारी के पास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था और ना ही सफाई कर्मचारी ने किसी तरह के सेफ्टी उपकरण प्रयोग किए थे। Sewage cleaner Died in Bahadurgarh of Haryana | Haryana News educareमृतक कर्मचारी की पहचान लड़रावन गांव निवासी साहिल के रूप में हुई है। 20 वर्षीय साहिल बहादुरगढ़ की ओमेक्स सिटी में ठेकेदार के नीचे काम करता था। आज शाम के समय वह ब्लॉक हो गई सीवर की सफाई के लिए मेनहोल में उतरा था। उसी दौरान वह किसी जहरीली गैस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें: बरोदा में घेराव की घटना को जेपी दलाल ने बताया विपक्षी दलों की चाल यह भी पढ़ें: किसानों ने निकाली केंद्र सरकार की शव यात्रा, पुतला फूंका Sewage cleaner Died in Bahadurgarh of Haryana | Haryana News साथी सफाई कर्मचारियों ने उसे सीवर के मेन हॉल से बाहर निकाला। बाद में उसे बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में शव को रखवा दिया गया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...