Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

लिंगानुपात में दूसरे से फिसलकर 20वें स्थान पर पहुंचा सीएम खट्टर का विधानसभा क्षेत्र

Written by  Arvind Kumar -- January 16th 2020 03:29 PM
लिंगानुपात में दूसरे से फिसलकर 20वें स्थान पर पहुंचा सीएम खट्टर का विधानसभा क्षेत्र

लिंगानुपात में दूसरे से फिसलकर 20वें स्थान पर पहुंचा सीएम खट्टर का विधानसभा क्षेत्र

करनाल। एक बार फिर करनाल का लिंगानुपात गिरा है। लिंगानुपात में करनाल दूसरे स्थान से लुढ़ककर 20वें स्थान पर आ गया है। वहीं सातवें स्थान से छलांग लगाकर पंचकूला पहले पायदान पर आ गया है। 2018 में करनाल का लिंगानुपात 934 था जो पहले स्थान से एक अंक पीछे रह गया था। वहीं पंचकूला 922 लिंगानुपात के साथ सातवें स्थान पर था। अब 2019 में पंचकूला 963 लिंगानुपात के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं करनाल एक साल में 26 अंक घटकर 908 लिंगानुपात पर रह गया है।

मिली जानकारी अनुसार पूरे प्रदेश की बात करें 2014 से 2019 तक 52 अंकों की वृद्धि हुई है। 2014 में प्रदेश में 1000 लड़कों के पीछे 871 लड़कियां थी जो अब बढ़कर 2019 में 923 लड़कियां हो गई हैं। [caption id="attachment_380260" align="aligncenter" width="700"]Sex ratio decline in karnal in last one year लिंगानुपात में दूसरे से फिसलकर 20वें स्थान पर पहुंचा सीएम खट्टर का विधानसभा क्षेत्र[/caption]

 


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार करनाल जिले में 2013 से अभी तक पीएनडीटी एक्ट के तहत 24 मामले दर्ज हो चुके हैं तो वहीं एमटीपी एक्ट के तहत 17 मामले दर्ज हो चुके हैं। दलाल सक्रिय हैं, जो कार में लिंग जांच करते हैं। इस जांच के लिये 20 से 30 हजार रुपये लेते हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर जाकर आरोपी को पकड़ती है लेकिन इन आरोपियों में अभी तक डर नहीं बना है। [caption id="attachment_380262" align="aligncenter" width="700"]Sex ratio decline in karnal in last one year लिंगानुपात में दूसरे से फिसलकर 20वें स्थान पर पहुंचा सीएम खट्टर का विधानसभा क्षेत्र[/caption] वहीं मामले में डिप्टी सीएमओ का कहना है की जिले का लिंगानुपात 908 है, जो चिंता का विषय है। विभाग की ओर से पूरा प्रयास किया जाता है कि भ्रूण हत्या न हो। सूचना मिलने पर रेड भी मारी जाती है। फिलहाल पीएनडीटी और एमटीपी एक्ट के तहत 41 मामले दर्ज भी किये जा चुके हैं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लिंगानुपात बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं यह भी पढ़ेंसाइबर सेल को मिली सफलता, गुमशुदा और चोरी किए 20 महंगे फोन किए बरामद
---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...