Advertisment

लिंगानुपात में दूसरे से फिसलकर 20वें स्थान पर पहुंचा सीएम खट्टर का विधानसभा क्षेत्र

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
लिंगानुपात में दूसरे से फिसलकर 20वें स्थान पर पहुंचा सीएम खट्टर का विधानसभा क्षेत्र
Advertisment
करनाल। एक बार फिर करनाल का लिंगानुपात गिरा है। लिंगानुपात में करनाल दूसरे स्थान से लुढ़ककर 20वें स्थान पर आ गया है। वहीं सातवें स्थान से छलांग लगाकर पंचकूला पहले पायदान पर आ गया है। 2018 में करनाल का लिंगानुपात 934 था जो पहले स्थान से एक अंक पीछे रह गया था। वहीं पंचकूला 922 लिंगानुपात के साथ सातवें स्थान पर था। अब 2019 में पंचकूला 963 लिंगानुपात के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं करनाल एक साल में 26 अंक घटकर 908 लिंगानुपात पर रह गया है।
Advertisment

मिली जानकारी अनुसार पूरे प्रदेश की बात करें 2014 से 2019 तक 52 अंकों की वृद्धि हुई है। 2014 में प्रदेश में 1000 लड़कों के पीछे 871 लड़कियां थी जो अब बढ़कर 2019 में 923 लड़कियां हो गई हैं।

Sex ratio decline in karnal in last one year लिंगानुपात में दूसरे से फिसलकर 20वें स्थान पर पहुंचा सीएम खट्टर का विधानसभा क्षेत्र

 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार करनाल जिले में 2013 से अभी तक पीएनडीटी एक्ट के तहत 24 मामले दर्ज हो चुके हैं तो वहीं एमटीपी एक्ट के तहत 17 मामले दर्ज हो चुके हैं। दलाल सक्रिय हैं, जो कार में लिंग जांच करते हैं। इस जांच के लिये 20 से 30 हजार रुपये लेते हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर जाकर आरोपी को पकड़ती है लेकिन इन आरोपियों में अभी तक डर नहीं बना है।
Advertisment
Sex ratio decline in karnal in last one year लिंगानुपात में दूसरे से फिसलकर 20वें स्थान पर पहुंचा सीएम खट्टर का विधानसभा क्षेत्र वहीं मामले में डिप्टी सीएमओ का कहना है की जिले का लिंगानुपात 908 है, जो चिंता का विषय है। विभाग की ओर से पूरा प्रयास किया जाता है कि भ्रूण हत्या न हो। सूचना मिलने पर रेड भी मारी जाती है। फिलहाल पीएनडीटी और एमटीपी एक्ट के तहत 41 मामले दर्ज भी किये जा चुके हैं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लिंगानुपात बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं यह भी पढ़ेंसाइबर सेल को मिली सफलता, गुमशुदा और चोरी किए 20 महंगे फोन किए बरामद
---PTC NEWS---
-
-haryana-news karnal-news haryana-latest-news sex-ratio haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi decline girls-survival
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment