Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

SGPC की लंगर सेवा निरंतर जारी, ठंड से बचने के लिए किसानों को बांटे गद्दे और कंबल

Written by  Arvind Kumar -- December 19th 2020 02:56 PM
SGPC की लंगर सेवा निरंतर जारी, ठंड से बचने के लिए किसानों को बांटे गद्दे और कंबल

SGPC की लंगर सेवा निरंतर जारी, ठंड से बचने के लिए किसानों को बांटे गद्दे और कंबल

सिंघु बॉर्डर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) प्रधान बीबी जागीर कौर की रहनुमाई में किसानों के लिए लंगर सेवा निरंतर जारी है। कड़कड़ाती ठंड में अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों के लिए रजाई गद्दे और कंबल और खाने की सेवा SGPC द्वारा की जा रही है। [caption id="attachment_459150" align="aligncenter" width="700"]SGPC Langar Seva SGPC की लंगर सेवा निरंतर जारी, ठंड से बचने के लिए किसानों को बांटे गद्दे और कंबल[/caption] गौरतलब है कि जब से किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया था तब से एसजीपीसी का लंगर और मेडिकल की सुविधा चल रही है। सिंघु बॉर्डर और बहादुरगढ़ बॉर्डर पर एसजीपीसी की सेवा लगातार जारी है। जिस समय में किसान खाली होते हैं उस समय में किसानों को सिख धर्म के प्रचार-प्रसार की बड़ी-बड़ी स्क्रीन के ऊपर डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जा रही है। यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा ने सीएम खट्टर को लिखा पत्र, 212 गांवों से धारा 7ए रद्द करने की मांग [caption id="attachment_459149" align="aligncenter" width="700"]SGPC Langar Seva SGPC की लंगर सेवा निरंतर जारी, ठंड से बचने के लिए किसानों को बांटे गद्दे और कंबल[/caption] समय-समय पर एसजीपीसी के तमाम नुमाइंदे भी वहां पर पहुंच रहे हैं और किसानों की मदद कर रहे हैं। किसानों के लिए एसजीपीसी का लंगर दिन-रात चल रहा है। यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम की अधिकारियों को नसीहत, मनरेगा के तहत आवंटित धन को दबा कर ना बैठे [caption id="attachment_459152" align="aligncenter" width="700"]SGPC Langar Seva SGPC की लंगर सेवा निरंतर जारी, ठंड से बचने के लिए किसानों को बांटे गद्दे और कंबल[/caption] बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन आज 24वां दिन है। किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। एक 80 वर्षीय प्रदर्शनकारी रूमी राम ने बताया, “बहुत मुश्किल हो रही है लेकिन सरकार किसानों के बारे में नहीं सोच रही है।”


Top News view more...

Latest News view more...