Advertisment

फरीदाबाद में पहली बार DSGMC की ओर से महिलाओं की शब्द कीर्तन प्रतियोगिता

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
फरीदाबाद में पहली बार DSGMC की ओर से महिलाओं की शब्द कीर्तन प्रतियोगिता
Advertisment
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के सौजन्य से फरीदाबाद में महिलाओं का शब्द कीर्तन कंपिटीशन का आयोजन किया गया जिसमें जज के तौर पर दिल्ली के बंगला साहिब और शीशगंज साहिब के हजूरी रागीओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यह शब्द कीर्तन कंपिटीशन फरीदाबाद सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में महिला रागी जत्थे ने अपनी परफॉर्मेंस दी।
Advertisment
Shabd Kirtan आपको बता दें कि इस कीर्तन कंपिटीशन का फाइनल सचखंड रहन सबाही में होगा। जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद में यह कीर्तन कंपिटीशन पहली बार आयोजित किया गया था। इस मौके पर सभी संगतों ने कीर्तन का जमकर लुत्फ उठाया। Shabd Kirtan फरीदाबाद में यह कीर्तन कंपिटीशन पहली बार आयोजित किया गया था बंगला साहिब और शीशगंज साहिब के हजूरी रागी दास भाई मनोहर सिंह ने बताया कि यह दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सोच थी की दिल्ली एनसीआर में महिलाओं का शब्द कीर्तन कार्यक्रम रखा जाए ताकि उन्हें एक बड़ा प्लेटफार्म मिल सके जो अब तक ढोलकी पर शब्द कीर्तन करके गुरु घर की सेवा कर अपने घर चली जाती थीं। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से अब उन्हें बड़े मंचों पर कीर्तन करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि इस कीर्तन कंपिटीशन का फाइनल सचखंड रहन सबाही में होगा। यह भी पढ़ेंमहिला को मौत का खौफ दिखाकर करवाया गया धर्म परिवर्तन?-
sikh-religion haryana-politics dsgmc ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi shabd-kirtan faridabad-gurudwara
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment