Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

फरीदाबाद में पहली बार DSGMC की ओर से महिलाओं की शब्द कीर्तन प्रतियोगिता

Written by  Arvind Kumar -- March 12th 2019 05:55 PM
फरीदाबाद में पहली बार DSGMC की ओर से महिलाओं की शब्द कीर्तन प्रतियोगिता

फरीदाबाद में पहली बार DSGMC की ओर से महिलाओं की शब्द कीर्तन प्रतियोगिता

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के सौजन्य से फरीदाबाद में महिलाओं का शब्द कीर्तन कंपिटीशन का आयोजन किया गया जिसमें जज के तौर पर दिल्ली के बंगला साहिब और शीशगंज साहिब के हजूरी रागीओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यह शब्द कीर्तन कंपिटीशन फरीदाबाद सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में महिला रागी जत्थे ने अपनी परफॉर्मेंस दी। [caption id="attachment_268514" align="aligncenter" width="700"]Shabd Kirtan आपको बता दें कि इस कीर्तन कंपिटीशन का फाइनल सचखंड रहन सबाही में होगा।[/caption] जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद में यह कीर्तन कंपिटीशन पहली बार आयोजित किया गया था। इस मौके पर सभी संगतों ने कीर्तन का जमकर लुत्फ उठाया। [caption id="attachment_268513" align="aligncenter" width="700"]Shabd Kirtan फरीदाबाद में यह कीर्तन कंपिटीशन पहली बार आयोजित किया गया था[/caption] बंगला साहिब और शीशगंज साहिब के हजूरी रागी दास भाई मनोहर सिंह ने बताया कि यह दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सोच थी की दिल्ली एनसीआर में महिलाओं का शब्द कीर्तन कार्यक्रम रखा जाए ताकि उन्हें एक बड़ा प्लेटफार्म मिल सके जो अब तक ढोलकी पर शब्द कीर्तन करके गुरु घर की सेवा कर अपने घर चली जाती थीं। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से अब उन्हें बड़े मंचों पर कीर्तन करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि इस कीर्तन कंपिटीशन का फाइनल सचखंड रहन सबाही में होगा। यह भी पढ़ेंमहिला को मौत का खौफ दिखाकर करवाया गया धर्म परिवर्तन?


Top News view more...

Latest News view more...