
मुंबई। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में शिव सेना के समर्थक द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री नहीं बनने से दुखी होकर शिवसेना समर्थक ने अपने हाथ की नस काट ली। हालांकि समय रहते एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे देख लिया और अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसने शराब के नशे में यह कदम उठाया है। पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है और उसकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : डेढ़ साल बाद विदेश से लौटा पति तो पत्नी को गोद में था एक माह का बच्चा
---PTC NEWS---