Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

यूपी विधानसभा चुनावों में सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी शिवसेना

Written by  Arvind Kumar -- September 12th 2021 11:21 AM -- Updated: September 12th 2021 01:01 PM
यूपी विधानसभा चुनावों में सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी शिवसेना

यूपी विधानसभा चुनावों में सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी शिवसेना

नई दिल्ली। शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनाव और संगठन की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। पार्टी ने अभी तक किसी से गठबंधन नहीं किया है, लेकिन गठबंधन की संभावना का संकेत दिया है। हालांकि शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि पार्टी महज 100 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। बहरहाल देखना होगा कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ती है। कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने यूपी में कानून व्यवस्था के मसले को उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगल राज है। बहन-बेटियों की असमत लूटी जा रही है। साथ ही प्रदेश सरकार ब्राह्मणों के साथ भी दुर्व्यवहार कर रही है। यह भी पढ़ें-  किसान आंदोलन में शामिल 3 युवक अवैध हथियारों समेत काबू यह भी पढ़ें-  गुजरात के प्रतिनिधिमंडल ने जानी हरियाणा की खेल नीति की बारीकियां शिवसेना नेता ने आगे कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई है। नौजवान पलायन को मजबूर हैं। शिवसेना प्रदेश की आवाज बन जनता के बीच जाएगी। शिवसेना सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को सबक सिखाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...