Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

ये किसान संभालना चाहता है महाराष्ट्र की बागडोर

Written by  Arvind Kumar -- November 01st 2019 02:26 PM
ये किसान संभालना चाहता है महाराष्ट्र की बागडोर

ये किसान संभालना चाहता है महाराष्ट्र की बागडोर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना में लंबी खींचतान चली हुई है। इस बीच एक किसान सामने आया है। श्रीकांत विष्णु गडाले नाम का यह किसान महाराष्ट्र की बागडोर अपने हाथ में लेना चाहता है। किसान ने कलेक्टर कार्यालय को पत्र लिखकर अपनी इच्छा जाहिर की।

किसान ने पत्र में लिखा, "जब तक सीएम पद का मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक मुझे सीएम बनाया जाना चाहिए। राज्य में बेमौसम बारिश के बाद फसल के नुकसान के कारण किसानों के लिए यह कठिन समय है। राज्य में जल्द से जल्द सरकार की जरूरत है।" गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं जिसमें बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि शिवसेना को 56 सीटें मिली है। शिवसेना 50-50 फॉर्मूले को लागू करना चाहती है जिसमें दोनों ही पार्टियां ढाई-ढाई साल के लिए सीएम के पद को संभालेंगी! इसे लेकर दोनों पार्टियों में लंबी खींचतान चल रही है। जिससे निराश किसान ने सीएम बनने की पेशकश की है। यह भी पढ़ें54वां हरियाणा दिवस आज, पीएम मोदी और सीएम खट्टर ने दी बधाई ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...