Advertisment

धमकी भरे कॉल के बाद लंदन गए SII प्रमुख पूनावाला बोले- जल्द लौटूंगा भारत

author-image
Arvind Kumar
New Update
धमकी भरे कॉल के बाद लंदन गए SII प्रमुख पूनावाला बोले- जल्द लौटूंगा भारत
Advertisment
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। कोरोना के मामले बढ़ने के कारण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सहित अन्य वैक्सीन निर्माता कंपनियों पर दबाव बढ़ गया है। वैक्सीन की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए (SII) पर उत्पादन को लेकर दबाव है। सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन को लेकर (SII) के सीईओ अदार पूनावाला लंदन को कई धमकी भरे कॉल आए। जिसके बाद पूनावाला लंदन चले गए। हालांकि पूनावाला ने जल्द भारत लौटने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूके में हमारे सभी साझेदारों और हितधारकों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इस बीच, COVISHIELD का उत्पादन पुणे में पूरे जोरों पर है। मैं कुछ दिनों में अपनी वापसी पर समीक्षा करूंगा हूं।
Advertisment
publive-imageउल्लेखनीय है कि पूनावाला ने लंदन के एक समाचार पत्र से साक्षात्कार में कहा था कि सब भार उनके सर पड़ रहा जबकि यह काम अकेले उनके बस का नहीं है। वहीं भारत में कोरोना वायरस संकट के समय कुंभ और चुनाव होने पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर मैं आपको सही जवाब देता हूं या अन्य कोई जवाब देता हूं, तो मेरा सिर काट दिया जाएगा। मैं चुनाव या कुंभ पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। publive-imageउन्होंने साक्षात्कार में संकेत दिया कि उनकी लंदन यात्रा भारत के बाहर वैक्सीन निर्माण बढ़ाने की व्यावसायिक योजनाओं से भी जुड़ी हुई है, और लंदन उनकी पसंद में शामिल हो सकता है। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
6 मिनट के वॉक टेस्ट से लग जाएगा आपके स्वास्थ्य का पता, जानें कैसे घर पर करे स्वास्थ्य की जांच यह भी पढ़ें- सोसाइटियों में Small Covid19 आइसोलेशन सेंटर बना सकेंगी RWA publive-imageउल्लेखनीय है कि पूनावाला को पिछले दिनों ही भारत सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। पूनावाला को संभावित खतरों को देखते हुए सुरक्षा दी गई। देश में किसी भी जगह उनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान उनकी सुरक्षा में होंगे। -
serum-institute-of-india-chief adar-poonawalla-on-kumbh adar-poonawalla-latest-interview covishield-vaccines-supply-india threat-call-to-adar-poonawalla adar-poonawala-to-return-india
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment