Advertisment

बरगाड़ी मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम से जेल में पूछताछ करेगी पंजाब पुलिस की SIT

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
बरगाड़ी मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम से जेल में पूछताछ करेगी पंजाब पुलिस की SIT
Advertisment
रोहतक। (प्रदीप धनखड़) अक्टूबर 2015 के पंजाब के बरगाड़ी गांव में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और कोटकपूरा व बहिबलकलां गोलीकांड मामले में गठित एसआईटी डेरा प्रमुख राम रहीम से पूछताछ करेगी। एसआईटी को फरीदकोट कोर्ट से इजाजत मिल चुकी है और अब रोहतक जिला मजिस्ट्रेट से इजाजत का इंतजार है। पूछताछ के लिए एसआईटी प्रमुख आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह टीम के साथ रोहतक पहुंच चुके है। कई गवाहों ने बरगाड़ी बेअदबी और गोलीकांड की घटनाओं में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख का नाम लिया है। मामले में डेरे से जुड़े कई अनुयायियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Advertisment
Bargari Case कई गवाहों ने बरगाड़ी बेअदबी और गोलीकांड की घटनाओं में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख का नाम लिया है। क्या है पूरा मामला ? 12 अक्टूबर, 2015 को फरीदकोट जिले के कोटकपूरा में बरगाड़ी गांव में गुरुग्रंथ साहिब के अंग फाड़ कर गलियों में फेंक दिए गए। इसके विरोध में सिखों ने प्रदर्शन भी किया। 14 अक्टूबर, 2015 की बरगाड़ी की घटना के बाद कोटकपूरा के बहिबलकलां में पुलिस तैनात कर दी गई, जिसमें पुलिस और सिख प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई। पुलिस ने फायरिंग कर दी और दो युवकों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। बरगाड़ी में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी में डेरा अनुयायियों की भूमिका सामने आई थी। कुछ की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। यह भी पढ़ेंदिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, जैश के आतंकी को श्रीनगर से दबोचा-
rohtak-jail gurmeet-ram-rahim-singh ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi sit-to-inquire-dera-pramukh bargari-case
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment